नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर में चल रहे विरोध के बीच महाराष्ट्र सरकार में आवास मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता जितेंद्र आव्हाड ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा है “मैं दिल्ली के तख्त से पूछना चाहता हूं कि अब तू मुझसे देशवासी होने का सबूत मांगेगा? तो सुन जब तेरा बाप सर झुकाकर अंग्रेजों के तलवे चाट रहा था तब मेरा बाप फांसी के तख्त को चूम कर इंकलाब जिंदाबाद का नारा लगा रहा था.”
इससे पहले नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जारी बहस के बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अशोक चव्हाण ने बड़ा बयान दिया है. नांदेड़ में सीएए के विरोध में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता और मंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि हम सीएए को महाराष्ट्र में लागू नहीं होने देंगे. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में हमारी सरकार है.
#WATCH Jitendra Awhad,NCP in Thane:Main Delhi ke takht se poochta hoon,ab tu maangega mujhse saboot mere deshvasi hone ka?Toh sun,jab tera baap sar jhukakar angrezon ke talwe chaat raha tha,tab mera baap phansi ke takht ko choomke inquilab zindabad ke naare laga raha tha.(18.01) pic.twitter.com/WOwKP167xQ
— ANI (@ANI) January 20, 2020
गौरतलब हो कि महाराष्ट्र विकास आघाड़ी सरकार में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रस पार्टी और कांग्रेस शामिल हैं. सरकार में शामिल होने से पहले तक शिवसेना इस कानून का समर्थन करती रही है. लोकसभा में पार्टी ने इसका समर्थन और राज्यसभा में इसका विरोध किया था. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार इस कानून को लेकर क्या रणनीति बनती है.