Gujarat Exclusive > राजनीति > अमित शाह के बयान पर भड़के अखिलेश, कहा एक बाबा क्या कम थे …

अमित शाह के बयान पर भड़के अखिलेश, कहा एक बाबा क्या कम थे …

0
683

सपा सुप्रीमो और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला. अखिलेश ने ट्वीट ने कर कहा कि प्रदेश में एक बाबा कम थे क्या जो दूसरे बाबा अपना प्रवचन देने आ गए. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज नागरिकता कानून के सर्मथन में शाह ने एक रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश, मायावती समेत समूचे विपक्ष पर हमला बोला था. अमित शाह ने कहा कि ‘अखिलेश बाबू आप ज्यादा न बोलो तो अच्छा है. किसी के रटे रटाए वाक्य बोल देते हो. सीएए क्या है मंच पर आकर जरा उसके बारे में 5 मिनट बोल के दिखा दो. कभी-कभी पढ़ा करो भैया, पढ़ने से फायदा होता है. देश विरोधी नारे, देश विरोधी काम को उत्तर प्रदेश की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी.’

उनके इस बयान पर अखिलेश यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ‘प्रदेश में एक बाबा कम थे क्या जो दूसरे बाबा अपना प्रवचन देने आ गये. इन ढोंगी बाबाओं ने जिस तरह जनता के विश्वास के साथ छल किया है उसकी वजह से CAA पर समर्थन के लिए इनकी झोली में जनता कुछ भी नहीं डालेगी. जनता झूठे बाबा से यही कहेगी… बाबा इस बार जाना… तो लौट कर कभी न आना.’

 

गौरतलब हो कि जहां इस कानून का पूरे देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध हो रहा है वहीं इस कानून को लेकर बीजेपी अभियान चला रही है इस अभियान के तहत ही आज अमित शाह लखनऊ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मंच से जहां विपक्ष पर जमकर हमला बोला वहीं दावा किया कि चाहे जितना इस कानून को लेकर विरोध किया जाए नागरिकता कानून को वापस नहीं लिया जाएगा.