Gujarat Exclusive > देश-विदेश > CAA विरोध: UP में कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुंचा कब्रिस्तान, पूर्वजों से कहा- उठकर हमारे भारतीय होने की गवाही दो

CAA विरोध: UP में कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुंचा कब्रिस्तान, पूर्वजों से कहा- उठकर हमारे भारतीय होने की गवाही दो

0
488

पूरे देश में इन दिनों नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. ऐसे में इस कानून का विरोध करने वाले लोग अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रहने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ता हसीब अहमद ने विरोध का एक नया तरीका अपनाया है. सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहे एक वीडियो में वह अपने अपने पूर्वजों के कब्र के पास खड़े होकर रोते हुए दिखाई दे रहा है और अपने पूर्वजों से मांगकर रहा है कि वह उठकर हमारे भारतीय होने की गवाही दें.

इस बारे में बातचीत करते हुए हबीब ने कहा ‘सीएए और एनआरसी पर देश में विभाजनकारी राजनीति चल रही है. देश के पीएम और गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि यदि आप सीएए और एनआरसी के अंदर आते है तो आपकों अहम दस्तावेज दिखाने होगें. हमारे पास कोई दस्तावेज नहीं है जिसे दिखा कर हम अपनी नागरिकता साबित करें.’

इतना ही नहीं कांग्रेस कार्यकर्ता ने आगे कहा कि, ‘हम अपने पूर्वजो की कब्र पर आए है क्योंकि हमारे पास दिखाने के लिए कोई दस्तावेज नहीं है. हम इस मुल्क में रहे हैं. इसलिए हम अपने पूर्वजो के कब्र के पास आए हैं कि वह कब्र से उठें और गवाही दें कि हम सब इस मुल्क के नागरिक है. यदि हमें डिटेनशन कैंप में रखा जाता है तो हमारे पूर्वजो को भी कब्र से निकाला जाए और उन्हें भी हमारे साथ भेजा जाए.’