Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > निपटा लें बैंक से जुड़े जरुरी काम, अगले हफ्ते 3 दिन बंद रहेंगे बैंक

निपटा लें बैंक से जुड़े जरुरी काम, अगले हफ्ते 3 दिन बंद रहेंगे बैंक

0
477

भारतीय स्टेट बैंक ने शुक्रवार को कहा कि 31 जनवरी से शुरू हो रहे दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल से उसके परिचालन पर कुछ असर पड़ सकता है. बैंक ने बीएसई को बताया कि उसने सभी दफ्तरों और शाखाओं का सामान्य कामकाज सुनिश्चित करने के हरसंभव उपाय किए हैं. बता दें कि 31 जनवरी और 1 फरवरी को हड़ताल के बाद 2 फरवरी को रविवार होने की वजह से बैंक लगातार 3 दिन के लिए बंद रहेंगे.

बैंक ने कहा, हालांकि सभी दफ्तरों और शाखाओं का सामान्य परिचालन सुनिश्चित करने के हरसंभव उपाय किए गए हैं, हड़ताल से परिचालन पर आंशिक असर पड़ सकता है. बता दें, बैंक कर्मचारियों के संगठनों ने वेतन सुधार को लेकर बातचीत असफल रहने के कारण 31 जनवरी और 1 फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल बुलाई है.

इस हड़ताल में आल इंडिया बैंक इम्प्लॉइज एसोसिएशन, आल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन, नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ बैंक इम्प्लॉइज, आल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, बैंक इम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ इंडिया, इंडियन नेशनल बैंक इम्प्लॉइज फेडरेशन, इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस, नेशन ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स और नेशन ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफिसर्स संगठन शामिल हैं.