Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 11 अवैध बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार

गुजरात पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 11 अवैध बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार

0
271

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर इन दिनों जहां पूरे देश में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है. वहीं गुजरात के अहमदाबाद में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के चंडोला तालाब के पास रहने वाले 11 अवैध बांग्लादेशियों को गिरफ्तार कर अब उन्हे वापस बांग्लादेश भेजने की तैयारी कर रही है.

मिल रही जानकारी के अनुसार अहमदाबाद में गैर कानूनी रूप से रह रहे 11 बांग्लादेशियों को शनिवार को हिरासत में लिया गया. शाह आलम इलाके में मौजूद चंडोला तालाब के पास बड़ी संख्या में गरीब तब्के के लोग रहते हैं इसमें सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल के लोग रहते हैं. ऐसे में अवैध बांग्लेदेशियों को रहने के लिए यह अच्छी जगह मानी जाती है क्योंकि अक्सर लोग बांग्लेदेशियों और बंगाली में कन्फूज हो जाते हैं. इसी का फायदा उठाकर ये अवैध बांग्लादेशी इस इलाके में रहते हैं.

गुजरात पुलिस के विशेष अभियान समूह ने बताया कि शाह आलम इलाके के चंडोला तालाब के पास बनी बस्ती से इन्हें 11 अवैध बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया गया है. एसओजी के सहायक पुलिस आयुक्त बीसी सोलंकी ने कहा, ‘‘ पुलिस अब उन्हें बांग्लादेश निर्वासित करने की प्रक्रिया शुरू करेगी. ये लोग अवैध रूप से रह रहे थे और यहां मजदूरी करते थे. हिरासत में लिए गए लोग भारतीय नागरिक होने का कोई भी दस्तावेज मुहैया नहीं करा पाए.