Gujarat Exclusive > गुजरात > चीन के कोरोना वायरस से गुजरात के व्यापार को बड़ा झटका, व्यापारी चीन प्रवास कर रहे हैं रद्द

चीन के कोरोना वायरस से गुजरात के व्यापार को बड़ा झटका, व्यापारी चीन प्रवास कर रहे हैं रद्द

0
398

चीन के कोरोना वायरस अब हिन्दुस्तान में दस्तक दे चुका है. पिछले दिनों महाराष्ट्र में दो संदिग्धों में इस वायरस का लक्षण देखने को मिला था. जिसके बाद इन लोगों को कड़ी निगरानी में रखी जा रही है. बताया जा रहा है कि ये लोग चीन से लौटे थे. चीन मैं फैले इस महामारी वायरस की वजह से गुजरात के गुजरात के व्यापार को झटका लगा है. डर की वजह से कई व्यापारी ने अपना चीन प्रवास रद्द कर रहे हैं.

चीन के जिस शेंजेन शहर में भारतीय टीचर प्रीति माहेश्वरी कोरोना की शिकार हुई है, उसी शहर ने 2015 में स्मार्ट सिटी के लिए गुजरात में 1400 करोड़ का एमओयू किया था. तब राज्य की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल थीं. उन्होंने अपने चीन प्रवास के दौरान यह समझौता किया था. चीन की जी शॉफ्ट अहमदाबाद और गांधीनगर म्युनिसिपल कार्पोरेशन के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए काम कर रही है.

कोरोना वायरस के कारण 5 शहरों के व्यापारियों ने अपनी चीन यात्रा स्थगित कर दी है. अहमदाबाद, सूरत, अंकलेश्वर समेत राज्य के कई शहरों से केमिकल, फार्मास्यूटिकल, इंजीनियरिंग के 500 व्यापारी रोज चीन जाते हैं. लेकिन अब यही व्यापारी अपनी यात्रा स्थगित कर रहे हैं.