Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अदनान के बहाने मायावती ने बोला हमला, पद्मश्री तो फिर नागरिकता क्यों नहीं?

अदनान के बहाने मायावती ने बोला हमला, पद्मश्री तो फिर नागरिकता क्यों नहीं?

0
411

गायक अदनान सामी को इस बार भारत सरकार की ओर से पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. अदनान सामी को कुछ साल पहले ही भारत की नागरिकता दी गई थी. अदनान सामी को पुरस्कार मिलने के बाद से विवाद खड़ा हो गया है. कांग्रेस, एनसीपी,एमएनएस के नाराजगी के बाद अब उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री भी मैदान में आ गई हैं. उन्होंने अदनान को पुरस्कार देने के बहाने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर अदनान सामी को भारत में पद्मश्री मिल सकता है तो पाकिस्तानी मुसलमानों को CAA के तहत पनाह क्यों नहीं दे सकती हैं.

मायावती ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा, ‘पाकिस्तानी मूल के गायक अदनान सामी को जब बीजेपी सरकार नागरिकता व पद्मश्री से भी सम्मानित कर सकती है तो फिर जुल्म-ज्यादती के शिकार पाकिस्तानी मुसलमानों को वहां के हिन्दू, सिख, ईसाई आदि की तरह यहां CAA के तहत पनाह क्यों नहीं दे सकती है? अतः केन्द्र CAA पर पुनर्विचार करे तो बेहतर होगा.’

गौरतलब हो कि नागरिकता संशोधन कानून के मसले पर विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है. वहीं बसपा प्रमुख मायावती इस कानून का मुखर होकर विरोध कर रही हैं. उनका मानना है कि इस कानून से संविधान के मूल भावना का हनन हो रहा है.