Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना महामारी: एयर इंडिया का दूसरा विमान चीन से परत लोट, 323 भारतीय निकाले गए सुरक्षित

कोरोना महामारी: एयर इंडिया का दूसरा विमान चीन से परत लोट, 323 भारतीय निकाले गए सुरक्षित

0
841

चीन में कोरोनावायरस के फैलने के साथ ही भारत ने वहां से अपने नागरिकों की निकासी शुरू कर दी है. शनिवार को 324 यात्रियों को लेकर पहला विमान नई दिल्ली पहुंचा. इन यात्रियों को आईटीबीपी के निगरानी कैंपों में 14 दिन तक रखा जाएगा.

शनिवारो को वुहान शहर के लिए एयर इंडिया की एक और फ्लाइट ने उड़ान भरी थी. यह फ्लाइट अब दिल्ली पहुंच चुकी है. इस फ्लाइट में आज 323 भारतीय सवार थे. इसमें मालदीव के सात नागरिक भी नई दिल्ली लाए गए हैं.

बता दें शनिवार को भारत पहुंची फ्लाइट में से 6 भारतीय लोगों को चीनी अधिकारियों ने उतार दिया था. उन्हें तेज बुखार था. अब उन्हें चीनी प्रशासन आगे की निगरानी में रख रहा है. भारत भेजे गए लोगों में 211 छात्र हैं. वहीं 110 लोग इस इलाके में काम करते हैं. तीन माइनर भी हैं. शुरूआती जांच में सभी लोगों के टेस्ट रिजल्ट नेगेटिव पाए गए हैं. फिर भी इन्हें खास निगरानी में रखा जा रहा है और सावाधानी रखी जा रही है. चीन में अबतक 11,800 लोगों को कोरोनावायरस प्रभावित कर चुका है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/world-hindu-mahasabha-leader-ranjit-bachchan-shot-dead/