Gujarat Exclusive > यूथ > 65 वर्षों में पहली बार एक ही दिन पर हारी बार्सिलोना और रीयल मैड्रिड की टीमें

65 वर्षों में पहली बार एक ही दिन पर हारी बार्सिलोना और रीयल मैड्रिड की टीमें

0
298

अहमदाबाद : स्पेन के दो दिग्गज फुटबॉल क्लबों के लिए गुरुवार की रात अच्छी नहीं रही. कोपा डेल रे के क्वार्टर फाइनल में रीयल मैड्रिड और बार्सिलोना को गुरुवार को हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. पिछले 65 वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ है जब स्पेन के इन दोनों दिग्गज क्लबों को एक ही दिन पर शिकस्त का सामना करना पड़ा हो.

रीयल के अजेय 21 मुकाबलों का क्रम टूटा

बर्नबाऊ में खेले गए क्वार्टर फाइनल में रीयल सोसियदाद ने रीयल मैड्रिड को 4-3 से हराया. इसके साथ ही रीयल मैड्रिड का पिछले 21 मुकाबलों से चला आ रहा अजेय क्रम भी टूट गया. वहीं लियोनल मेसी की टीम बार्सिलोना को एथलेटिक बिल्बाओ के हाथों 0-1 से शिकस्त झेलनी पड़ी.

29 मई 1955 को इतिहास दोहराया गया

अक्सर एक-दूसरे को ला लीगा में कड़ी चुनौती देने वाले बार्सिलोना और रीयल मैड्रिड को 65 साल पुराने इतिहास को दोहराने के लिए मजबूर होना पड़ा. पिछली बार 29 मई, 1955 को एक ही दिन पर इन दोनों क्लबों को शिकस्त झेलनी पड़ी थी. तब सेमीफाइनल में सेविया ने रीयल मैड्रिड को और एथलेटिक क्लब ने बार्सिलोना को हराया था. उधर 2009-10 के बाद यह पहला मौका होगा जब कोपा डेल रे का सेमीफाइनल मुकाबला रीयल मैड्रिड और बार्सिलोना के बगैर खेला जाएगा.