Gujarat Exclusive > राजनीति > दिल्ली विधानसभा चुनाव : अमित शाह की अपील, झूठ और वोटबैंक की राजनीति से दिल्ली को मुक्त बनाने के लिए जरूर डालें वोट

दिल्ली विधानसभा चुनाव : अमित शाह की अपील, झूठ और वोटबैंक की राजनीति से दिल्ली को मुक्त बनाने के लिए जरूर डालें वोट

0
232

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान शुरू हो चुका है. इसको लेकर सुबह से ही लोग भारी संख्या में लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर, स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन, बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा, जस्टिस आर. भानुमति, दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल सहित अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी कई हस्तियां मतदान के लिए पोलिंग बूथ पहुंचीं. वहीं राजनीतिक दलों के नेता सोशल मीडिया के माध्यम से दिल्ली वालों से लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील कर रहे हैं. इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी एक ट्वीट कर दिल्ली की जनता से मतदान करने की अपील की है.

अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली को स्वच्छ हवा, स्वच्छ पीने का पानी और हर गरीब को अपना घर देकर इसे विश्व की सबसे अच्छी राजधानी सिर्फ एक दूरदर्शी सोच व मजबूत इरादों वाली सरकार ही बना सकती है. मैं दिल्ली की जनता से अपील करता हूं कि झूठ और वोटबैंक की राजनीति से दिल्ली को मुक्त करने के लिए मतदान अवश्य करें.’ वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर दिल्ली की जनता से कहा, ‘दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का दिन है. सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस महोत्सव में भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. दिल्ली की जनता से खासकर मेरे युवा दोस्तों से अपील है कि रिकॉर्डतोड़ मतदान करें.’

इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी दिल्ली की जनता से अधिक से अधिक संख्या में जाकर मतदान करने की अपील की। उन्होंने ट्वीट किया, दिल्ली के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बनें. देश की एकता, अखंडता और दिल्ली के सम्पूर्ण विकास के लिए आपका एक-एक वोट महत्वपूर्ण है. आपका वोट ही आपकी दिल्ली का सुनहरा भविष्य लिखेगा. पहले मतदान, फिर जलपान. जय हिंद.’ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्लीवासियों से वोट डालने की अपील करते हुए ट्वीट किया, ‘वोट डालने जरूर जाइए. सभी महिलाओं से खास अपील- जैसे आप घर की जिम्मेदारी उठाती हैं, वैसे ही मुल्क और दिल्ली की जिम्मेदारी भी आपके कंधों पर है. आप सभी महिलाएं वोट डालने जरूर जाएं और अपने घर के पुरुषों को भी ले जाएं. पुरुषों से चर्चा जरूर करें कि किसे वोट देना सही रहेगा.’