Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भगवान पर बीजेपी का एकमुस्त अधिकार, मनोज तिवारी ने कहा- हनुमान जी को अशुद्ध कर गए केजरीवाल

भगवान पर बीजेपी का एकमुस्त अधिकार, मनोज तिवारी ने कहा- हनुमान जी को अशुद्ध कर गए केजरीवाल

0
347

बीजेपी दिल्ली विधानसभा में कामयाबी हासिल करने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है. चुनावी प्रचार के दौरान बीजेपी नेताओं ने दिल्ली से जुड़े आम आदमियों के मुद्दों को दरकिनार कर इस चुनाव का रिश्ता भी राष्ट्रवाद से जोड़ दिया है और शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने वाले लोगों को टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन बता दिया इतना ही नहीं बीजेपी अब भगवान हनुमान पर अपना एकमुस्त अधिकार का दावा कर रही है. केजरीवाल के हुमान मंदिर दर्शन पर सवाल खड़ा कर रही है.

एक तरफ जहां दिल्ली की 70 विधानसभी सीटों के लिए शनिवार सुबह से मतदान जारी है तो वहीं नेताओं का एक-दूसरे पर निशाना साधने का सिलसिला भी लगातार जारी है. इसी कड़ी में बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को परिवार के साथ कनॉट प्लेस स्थित हुमान मंदिर दर्शन के लिए गए थे. इसी पर निशाना साधते हुए मनोज तिवारी ने कहा, , वो पूजा करने गए थे या हनुमान जी को अशुद्ध करने गए थे? एक हाथ से जूता उतारके, उसी हाथ से माला लेकर क्या कर दिया? जब नकली भक्त आते हैं तो यही होता है. मैंने पंडितजी को बताया, बहुत बार हनुमान जी को धोया है’

मामला सामने आने के बाद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “जब से मैंने एक TV चैनल पे हनुमान चालीसा पढ़ा है, भाजपा वाले लगातार मेरा मजाक उड़ा रहे हैं. कल मैं हनुमान मंदिर गया. आज भाजपा नेता कह रहे हैं कि मेरे जाने से मंदिर अशुद्ध हो गया. ये कैसी राजनीति है? भगवान तो सभी के हैं. भगवान सभी को आशीर्वाद दें, भाजपा वालों को भी. सबका भला हो.