Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पंजाब के मोहाली में तीन मंजिला इमारत गिरी, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

पंजाब के मोहाली में तीन मंजिला इमारत गिरी, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

0
395

पंजाब के मोहाली में एक तीन मंजिला इमारत के ढहने की खबर है. बताया जा रहा है कि इस इमारत के बेसमेंट में लोग खुदाई कर रहे थे जिसकी वजह से बिल्डिंग की नींव हिल गई और यह बिल्डिंग देखते ही देखते जमींदोज हो गई. इमारत ढहने के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोगों में दहशत का माहौल है और अभी भी इस बिल्डिंग में 5 से 6 लोगों के फंसे होने की आशंका है.

इमारत ढहने के बाद प्रशासन ने तुरंत ही बचाव अभियान के लिए राहत एवं बचाव दल के साथ एनडीआरएफ की टीमों को बुलाया है जिसके बाद इन टीमों ने अपना काम शुरू कर दिया है. इमारत के मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

मोहाली के एसडीएम हिमांशु जैन ने बताया कि इस हादसे के बाद तुरंत ही राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया है. अभी तक इमारत के मलबे से दो व्यक्तियों को जिंदा निकाल लिया गया है, जबकि इमारत के मलबे में अभी भी 6 से 7 लोगों के फंसे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. एनडीआरएफ और राहत एवं बचाव दल के लोग इस रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं.