मुंबई : दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना जारी है और शुरुआती रुझान से आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुतम मिलती दिख रही है. इसी बीच शेयर बाजार अच्छी बढ़त के साथ खुला. ऐसा लगता है शुरुआती रुझानों का शेयर बाजार पर सकारात्मक असर दिख रहा है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 203.77 अंकों की बढ़त के साथ 41183 .39 पर खुला और खुलते ही इंडेक्स ने करीब 100 अंक और जोड़ लिए. वहीं निफ्टी 76.9 अंक जोड़कर 12108.40 पर खुला.
शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में सेंसेक्स करीब 450 अंक जोड़ चुका था. 9 बजकर 40 मिनट के आसपास सेंसेक्स 408.17 अंक ऊपर 41,387.79 पर ट्रेड करता देखा गया. शुरुआती आधे घंटे में इंडेक्स को 41,418.64 अंकों पर देखा जा चुका है। वहीं, निफ्टी इस समय इंडेक्स 1% की तेजी के साथ 12,151.45 के स्तर पर देखा गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स का कोई भी शेयर लाल निशान पर दिखाई दिया. सबसे ज्यादा तेजी की बात करें तो टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, ऐक्सिस बैंक, आईटीसी और एसबीआई के शेयरों में दिखाई दे रही है.
सोमवार को सेंसेक्स 162.23 अंकों की गिरावट के साथ 40,979.62 पर बंद हुआ था और कारोबार के दौरान 40,798.98 तक फिसल गया था. निफ्टी की क्लोजिंग 66.85 अंकों की गिरावट के साथ नीचे 12,031.50 पर हुई थी. महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और टाटा स्टील के शेयरों में काफी गिरावट दर्ज की गई थी.