Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोर्ट ने सट्टेबाज संजीव चावला को 12 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

कोर्ट ने सट्टेबाज संजीव चावला को 12 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

0
311

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने सट्टेबाज संजीव चावला को गुरुवार को 12 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार सिरोही ने चावला को 12 दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया. पुलिस ने अदालत से चावला को 14 दिन के लिए सौंपने का अनुरोध किया था. चावला दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिए की संलिप्तता वाले मैच फिक्सिंग मामले के एक प्रमुख आरोपी था.

पुलिस ने अदालत को बताया कि गुरुवार को लंदन से प्रत्यर्पित करके लाए गए चावला को बड़ी साजिश का पता लगाने के लिए विभिन्न स्थानों पर ले जाया जाएगा और कई लोगों से आमना-सामना कराया जाएगा. पुलिस ने अदालत को बताया कि क्रोनिए भी इसमें शामिल थे. क्रोनिए की 2002 में विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी. पुलिस ने अदालत को बताया कि चावला पांच मैचों की फिक्सिंग में शामिल हैं.

चावला पर फरवरी-मार्च 2000 में दक्षिण अफ्रीका टीम के भारत दौरे पर मैच फिक्सिंग के लिए क्रोनिए के साथ मिलकर साजिश रचने का आरोप है. ब्रिटेन के कोर्ट के दस्तावेजों में कहा गया है कि दिल्ली में जन्मा व्यवसायी चावला 1996 में व्यापार वीजा पर ब्रिटेन चला गया था लेकिन वह भारत की यात्रा करता रहा.