अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले राष्ट्रीय जनता दल के नेता और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का एक भड़काऊ भाषण सामने आया है. इस दौरान वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने साधते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें तेजप्रताप यादव मंच से जनता से नारे लगवा रहे हैं.
इस वीडियो में तेज प्रताप यादव भीड़ से पूछ रहे हैं कि 2020 में किसका वध होगा? इस सवाल पर जनता की ओर से जवाब आता है और वह कहती है- नीतीश का. इसके बाद तेजप्रताप यादव ने कहा, ‘यह हमें बोलने की जरूरत नहीं है, आप सभी लोग यह भली-भांति जानते हैं कि हमारा बिहार किस दौर से गुजर रहा है.’ मालूम हो कि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. जनता के बीच पहुंचकर राजनीतिक दलों के नेता अपनी बातों को रख रहे हैं.
Bihar: Rashtriya Janata Dal leader Tej Pratap Yadav asks crowd in Vaishali – ‘2020 me kiska vadh hoga?’ People in the crowd reply – ‘Nitish ka’. (20.02.2020) pic.twitter.com/x3xZdTYKys
— ANI (@ANI) February 21, 2020
आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव महाशिवरात्रि के पूर्व संध्या पर वैशाली जिले के गंगाजल गांव में नव-निर्मित मंदिर में देवी-देवताओं की प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठान और 5 दिवसीय यज्ञ समारोह में भाग लेने पहुंचे थे. इस दौरान मंच पर तेज प्रताप यादव का कृष्ण अवतार भी देखने को मिला. उन्होंने मंच पर लोगों के बीच बांसुरी बजाकर सुनाई. तेज प्रताप अपने बयान की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. वो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखी टिप्पणी करने से पीछे नहीं रहते हैं. बीते दिनों उन्होंने बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर भी आपत्तिजनक बयान दिया था.