कोरोना वायरस का प्रकोप चीन से निकलकर दूसरे देशों में पहुंचता जा रहा है. इसका असर लगातार शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में चीन से बाहर कोरोना वायरस के फैलने की खबर से सोमवार को वैश्विक बाजार टूट गए. इसकी वजह से सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में भी भारी गिरावट देखने को मिली. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 133 अंक की गिरावट के साथ 41,037 पर खुला और सुबह 9.18 बजे तक ही करीब 482 अंक फिसलकर 40,688 पर पहुंच गया.
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 68 अंक की गिरावट के साथ 12,012.55 पर खुला और सुबह 9.30 बजे तक 136 अंक की गिरावट के साथ 11,945 तक चला गया. कोरोना वायरस का प्रकोप चीन के बाद दक्षिण कोरिया में सबसे ज्यादा है. यह ईरान और इटली में भी फैल चुका है. इससे दुनिया के बाजारों में घबराहट है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने अब कहा है कि कोरोना के असर से दुनिया की जीडीपी में 1 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है.
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 1 फीसदी की गिरावट आई है. बीएसई के आईटी और टेक के अलावा सभी सेक्टर लाल निशान में हैं. बीएसई मेटल इंडेक्स में 3 फीसदी की गिरावट आई है. रुपये में भी सोमवार को 24 पैसे की गिरावट आई है. डॉलर के मुकाबले रुपया 71.89 पर खुला. इसके पिछले कारोबारी दिन रुपया 71.65 पर बंद हुआ था. पिछले हफ्ते गुरुवार को सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बिकवाली की वजह से सेंसेक्स 153 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 41,170.12 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45.05 अंक यानी 0.37 फीसदी टूटकर 12,080.85 अंक पर बंद हुआ.
मालूम हो कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का आतंक देखने को मिल रहा है. चीन में लगातार इससे मरने वालों की संख्या में बढोतरी देखने को मिल रही है. चीन में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2500 के पार पहुंच गई है. अब तक इससे चीन में 2592 लोग मर चुके हैं जबकि कई नए मामले भी देखने को मिल हैं.