Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पाकिस्तानी मीडिया में छाया ट्रंप का भाषण, इस्लामिक आतंकवाद से ‘पाक’ का किनारा

पाकिस्तानी मीडिया में छाया ट्रंप का भाषण, इस्लामिक आतंकवाद से ‘पाक’ का किनारा

0
467

भारत दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्‍तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पाकिस्‍तान को अपनी जमीन से आतंकवाद को खत्‍म करना होगा. अहमदाबाद में बोलते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत की तरह उनका भी देश आतंकवाद का शिकार रहा है और हम कट्टर इस्लामिक आतंकवाद से निपटने के लिए भी साथ हैं. लेकिन पाकिस्‍तानी मीडिया ट्रंप के भाषण इन बातों का जिक्र न करते हुए पाकिस्‍तान समर्थक बताकर उसका प्रचार कर रहा है.

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की भारत यात्रा पर चीन और पाकिस्‍तान की पैनी नजर है. भारत के नमस्‍ते ट्रंप कार्यक्रम से वह पूरी तरह से तिलमिलाया है. भारत में ट्रंप के भव्‍य स्‍वागत के बीच चीन की निगाहें ट्रंप और मोदी की दोस्‍ती पर टिकी है. चीन सरकार ने अपने मुखपत्र में ग्‍लोबल टाइम्‍स में इस पर बड़ी चिंताएं जाहिर की है. वहीं ट्रंप के भारत दौरे पर पाकिस्तानी मीडिया में भी खूब चर्चा हो रही है. डोनाल्ड ट्रंप ने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को नसीहत दी और कहा कि अमेरिका-भारत इस्लामिक कट्टरपंथ के शिकार रहे हैं. आईये जानते हैं कि ट्रंप के इस दौरे को लेकर पाकिस्तानी मीडिया से क्या प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

पाकिस्तानी अखबार डॉन ने इस शीर्षक से हेडलाइन लगाई- ‘भारत में रैली में बोले ट्रंप- अमेरिका के पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध, तनाव घटने की उम्मीद’. अखबार ने लिखा कि ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ संबंधों को मधुर बताया है और कहा कि दक्षिण एशिया के सभी देशों में शांति और स्थिरता स्थापित हो. डॉन अखबार के ही एक संपादकीय में भारत-अमेरिका संबंध पर संदेह जताया गया है. इस संपादकीय लेख का शीर्षक ‘अमेरिका फर्स्ट बनाम मेक इन इंडिया’ है. लेख में कहा गया है कि अमेरिका और भारत के व्यापारिक संबंध पहले से ही समस्याग्रस्त रहे हैं लेकिन ट्रंप के ‘अमेरिका फर्स्ट’ और मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ के दौर में और खराब हो गए हैं.

पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने शीर्षक दिया- भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव घटने की उम्मीद: ट्रंप. इस आर्टिकल में भी ट्रंप के अमेरिका-पाकिस्तान के मधुर संबंध वाले बयान पर जोर दिया गया.

पाकिस्तानी अखबार जियो न्यूज ने लिखा, ‘ट्रंप ने भारी भीड़ के सामने कहा, अमेरिका के पाकिस्तान से बहुत अच्छे संबंध’. जियो न्यूज ने लिखा, ‘अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि अमेरिका के पाकिस्तान से बहुत अच्छे संबंध हैं और वॉशिंगटन, इस्लामाबाद के साथ बहुत सकारात्मक तरीके से काम कर रहा है.

पाकिस्तानी अखबार डॉन ने एक संपादकीय लेख में डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी को एक जैसा बताया है. अखबार ने लिखा है कि दोनों नेता अपनी दक्षिणपंथी लोकप्रियता और विचारधारा के दम पर सत्ता में आए हैं और दोनों ने ही बहुसंख्यकवाद के एजेंडे को अल्पसंख्यकों की कीमत पर आगे बढ़ाया है. अखबार ने लिखा है कि राजनेता के तौर पर पीएम मोदी ने लंबा रास्ता तय कर लिया है क्योंकि 2005 में मुस्लिम विरोधी दंगों की वजह से उन्हें अमेरिका में प्रतिबंधित कर दिया गया था और आज अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप उन्हें बेहद सफल नेता बता रहे हैं.

संपादकीय में कहा गया है कि ट्रंप ने अपनी स्पीच में पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंधों का जिक्र किया लेकिन अगर वे असलियत में दक्षिण एशिया में स्थिरता देखना चाहते हैं तो वह अपने भारतीय दोस्तों को बताएं कि पाकिस्तान के संबंध में वे अपना शत्रुतापूर्ण रवैया छोड़ें. इसके अलावा, अमेरिकी नेता को पीएम मोदी को यह संदेश देना चाहिए कि कश्मीर की स्थिति अस्वीकार्य है और दक्षिण एशिया में शांति तब तक संभव नहीं है जब तक इस मुद्दे का समाधान ना हो जाए.