Gujarat Exclusive > देश-विदेश > रामपुर कोर्ट में सपा सांसद आजम खान ने परिवार संग किया आत्‍मसमर्पण, कोर्ट ने भेजा जेल

रामपुर कोर्ट में सपा सांसद आजम खान ने परिवार संग किया आत्‍मसमर्पण, कोर्ट ने भेजा जेल

0
354

उत्‍तर प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्‍दुल्‍ला आजम के साथ बुधवार को रामपुर की एक विशेष अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया. अदालत ने तीनों को दो मार्च तक के लिए न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया है. आजम खान बेटे अब्दुल्ला आजम खां के जन्म के दो प्रमाणपत्र बनवाने समेत कई मामलों में अदालत में पेश हुए थे.

वर्ष 2017 में सूबे में बीजेपी के नेतृत्‍व वाली योगी आदित्‍यनाथ सरकार बनने के बाद से आजम खान और उनके परिवार पर काफी मुकदमे दर्ज किए गए थे. बताया जा रहा है कि आजम खान पर इस समय 80 से ज्‍यादा मुकदमे चल रहे हैं. इनमें से कई मामलों में न्यायालय ने उनको हाजिर होने का आदेश दिया था. अदालत की ओर से पेश होने के कई बार आदेश होने के बाद भी आजम खान गैर हाजिर होते रहे. उन्‍होंने उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की लेकिन वहां से भी उनको राहत नहीं मिली.

अंतत: बुधवार को आजम खान ने अपने परिवार के साथ एडीजे 6 धीरेंद्र कुमार की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया. यही नहीं न्यायालय ने आजम खान, उनकी पत्नी विधायक तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आज़म को कई मामलों में अरेस्ट वारंट भी जारी कर रखा था. रामपुर की विशेष अदालत ने आजम खान, उनकी पत्‍नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्‍दुल्‍ला को दो मार्च यानि 7 दिन के लिए न्‍यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. अदालत ने मंगलवार को एक मामले में उनके घर की कुर्की के आदेश भी दिए थे.

यह है मामला

मुकदमा विधायक अब्दुल्ला आजम के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र से जुड़ा है. बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने जनवरी 2019 में अब्दुल्ला पर धोखाधड़ी से दो-दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने, इसके लिए आजम खान और उनकी पत्नी ने शपथपत्र देकर गलत जानकारी देने का आरोप लगाते हुए एफआईआर लिखाई थी. पुलिस ने अप्रैल 2019 में चार्जशीट दाखिल कर दी थी. तभी से अदालत में मुकदमा विचाराधीन है. सांसद आजम खान के खिलाफ अब तक करीब 80 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. दो मामलों में बुधवार भी उनके खिलाफ धारा-82 के तहत कुर्की नोटिस अदालत से जारी हुए थे.