Gujarat Exclusive > देश-विदेश > एक और विदेशी स्टूडेंट को देश छोड़ने का फरमान, CAA के खिलाफ शेयर किया था पोस्टर

एक और विदेशी स्टूडेंट को देश छोड़ने का फरमान, CAA के खिलाफ शेयर किया था पोस्टर

0
270

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ एक पोस्ट शेयर करना बांग्लादेश की एक छात्रा को भारी पड़ गया है. उसे देश छोड़ने के लिए कहा गया है. गृह मंत्रालय ने विश्व भारती विश्वविद्यालय की बांग्लादेशी छात्रा अफसरा अनिका मीम को ‘‘सरकार विरोधी गतिविधियों’’ में बार-बार शामिल होने के लिए देश छोड़कर जाने को कहा है.

केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्नातक की छात्रा अफसरा अनिका मीम को गृह मंत्रालय के तहत आने वाले विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय, कोलकाता ने ‘भारत छोड़ने का नोटिस दिया है. नोटिस में कहा गया है कि मीम ने वीजा उल्लंघन भी किया. इसमें कहा गया है, ‘‘वह सरकार विरोधी गतिविधियों में शामिल पाई गई और ऐसी गतिविधि उसके वीजा का उल्लंघन है. विदेशी नागरिक भारत में नहीं रह सकती. आदेश मिलने के 15 दिन के भीतर ही उन्हें भारत छोड़ना होगा.

हालांकि नोटिस में यह नहीं बताया गया कि वह किस तरह की गतिविधियों में शामिल रही. बांग्लादेश के कुश्तिया जिले की रहने वाली मीम ने 2018 में विश्वविद्यालय के बैचलर ऑफ डिजाइन पाठ्यक्रम में दाखिला लिया था. उसे 14 फरवरी की तारीख का यह नोटिस बुधवार को मिला.

स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के एक सदस्य के मुताबिक मीम ने दिसंबर में परिसर के भीतर सीएए विरोधी प्रदर्शनों के संबंध में फेसबुक पर कथित तौर पर कुछ पोस्ट साझा किए थे और तब से उसे सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था.