Gujarat Exclusive > देश-विदेश > हेट मैसेज या हेट स्‍पीच की शिकायत के लिए दिल्‍ली सरकार जारी करेगी व्हाट्सऐप नंबर

हेट मैसेज या हेट स्‍पीच की शिकायत के लिए दिल्‍ली सरकार जारी करेगी व्हाट्सऐप नंबर

0
482

देश की राजधानी दिल्ली में दंगे की वजह से हालात बेहद खराब स्थिति में पहुंच गए थे. हालांकि अब देर से ही सही लेकिन दिल्ली सरकार भविष्य़ में ऐसी घटनाओं से निपटने की तैयारी में जुट चुकी है. उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के मद्देनजर दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार व्हाट्सऐप नंबर जारी करने पर विचार कर रही है जिसपर लोग इस ऐप के जरिए फैलाए जा रहे घृणा संदेशों की शिकायत कर पाएंगे.

सूत्रों ने शनिवार को बताया कि सरकार लोगों से इस तरह के किसी भी संदेश को आगे नहीं भेजने की अपील करेगी क्योंकि ऐसी किसी भी सामग्री को फॉरवर्ड कर समुदायों के बीच में दुश्मनी पैदा करना एक अपराध है. इस कदम का मकसद सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों पर लगाम लगाना है. एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, “अगर किसी को भी इस तरह की कोई सामग्री प्राप्त होती है, वह तुरंत इसकी शिकायत दिल्ली सरकार को कर सकता है और संदेश भेजने वाले व्यक्ति का नाम और नंबर बता सकता है.”

 

सरकार इस संबंध में व्हाट्सऐप नंबर जारी करने पर विचार कर रही है जिसपर ये शिकायतें की जा सकें. सूत्रों ने बताया कि एक अधिकारी सभी शिकायतों को देखेगा और वाजिब शिकायतों को जरूरी कार्रवाई के लिए पुलिस को भेजेगा. मालूम हो कि दिल्ली में दंगे की वजह से 40 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और सैकड़ों घायल हैं.