Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > शेयर बाजार पर दिखा यस बैंक के संकट का असर, सेंसेक्स 894 अंक गिरकर बंद

शेयर बाजार पर दिखा यस बैंक के संकट का असर, सेंसेक्स 894 अंक गिरकर बंद

0
257

शेयर बाजार के लिए शुक्रवार का दिन ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 893.99 अंकों की गिरावट के साथ 37,576.62 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 279.55 अंक की गिरावट के साथ 10,989.45 पर बंद हुआ.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 856.65 अंकों की भारी गिरावट के साथ 37,613.96 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 326.35 अंकों की गिरावट के साथ 10,942.65 के स्तर पर खुला था. दिन के कारोबार में 1,450 अंकों और निफ्टी 400 अंकों तक लुढ़क गया था. इंट्राडे में सेंसेक्स ने 37,011.09 और निफ्टी ने 10,827.40 के निचले स्तर को छू लिया था.

शुक्रवार को कारोबार के अंत में यस बैंक, टाटा मोटर्स, जी इंटरटेनमेंट, टाटा स्टील, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, वेदांता, भारती इंफ्राटेल, कोल इंडिया, ONGC, HDFC, IOC, BPCL, ICICI बैंक, हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, ITC, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, NTPC, बजाज फाइनेंस, ग्रासिम, अडानी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, लार्सन, भारती एयरटेल और महिंद्रा एंड महिंद्रा गिरावट के साथ बंद हुए. दूसरी ओर मारूति सुजूकी, बजाज ऑटो, गेल और एशियन पेंट्स मजबूती के साथ बंद हुए.

मालूम हो कि वित्तीय संकट से जूझ रहे यस बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक ने पैसा निकालने की सीमा निर्धारित कर दी है. इसके तहत खाताधारक अब यस बैंक से 50 हजार रुपये से ज्यादा रकम नहीं निकाल सकेंगे. इसका असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिला. इस फैसला का असर ना सिर्फ यस बैंक के शेयर पर हुआ है बल्कि दूसरे बैंकों के शेयर भी बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rbi-bans-these-bank-account-holders-will-not-be-able-to-withdraw-more-than-50-thousand-cash/