Gujarat Exclusive > राजनीति > पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का बड़ा दावा, फ्लोर टेस्ट का नतीजा होगा चौंकाने वाला

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का बड़ा दावा, फ्लोर टेस्ट का नतीजा होगा चौंकाने वाला

0
913

मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके खेमे के विधायकों के कांग्रेस से इस्तीफा के बाद कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई है. जहां एक तरफ बीजेपी सरकार बनाने की तैयारी कर रही है वहीं दूसरी तरफ कमलनाथ विकल्प की तलाश कर रहे हैं. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि कमलनाथ की सरकार को कोई खतरा नहीं है. दिग्विजय ने यह भी कहा है कि आने वाले दिनों में होने वाला फ्लोर टेस्ट सबको चौंका देगा. सिंह ने सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने पर हैरानी भी जताई.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिस भी दिन फ्लोर टेस्ट होगा, उसके नतीजे सबको चौंका देंगे. पूर्व सीएम दिग्विजय ने कमलनाथ की तारीफा करते हुए कहा कि इस परिस्थिति में वह जिस तरह का धैर्य दिखा रहे हैं, मैं उसकी कद्र करता हूं. सिंधिया को आड़े हाथ लेते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘उन्हें अमित शाह या निर्मला सीतारमण की जगह देनी चाहिए, वह इन दोनों से बेहतर काम कर सकते हैं. हम कामना करते हैं कि वह मोदी-शाह के संरक्षण में आगे बढ़ेंगे.

कमलनाथ की सरकार अब गिरने वाली है? इस सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘आप चौंक जाएंगे. शायद 18 मार्च को फ्लोर टेस्ट होगा तो नतीजे हैरान करने वाले होंगे. मैं इस उम्र में भी आपसे इस बाता का दावा कर सकता हूं. इस स्थिति में कमलनाथ ने जिस तरह का धैर्य और जज्बा दिखाया है, मैं उसकी तारीफ करता हूं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mp-governor-lalji-tandon-said-i-am-a-spectator-now-i-will-comment-after-seeing-the-situation/