Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना का कहर : मौत का आंकड़ा 4000 के पार, ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री भी वायरस से संक्रमित

कोरोना का कहर : मौत का आंकड़ा 4000 के पार, ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री भी वायरस से संक्रमित

0
272

कोरोना वायरस के संक्रमण का असर जहां चीन में कम हो रहा है तो वहीं दुनिया के दूसरे देशों में इसका प्रकोप बढ़ता जा रहा है. दुनिया के 100 से ज्यादा देश कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और इससे अब तक 4000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. उधर, ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री नदीन डॉरिस भी कोरोना की चपेट में हैं.

ब्रिटिश सांसद नदीन डॉरिस ने कहा. “मेरी कोरोना जांच पॉजिटिव आई है. मैंने खुद को अपने घर में अलग रखा हुआ है.” द टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक वह प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन समेत सैकड़ों लोगों के संपर्क में थीं. अब वहां के स्वास्थ्य अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि नदीन कैसे कोरोना से संक्रमित हुईं. ब्रिटेन की मंत्री ने कहा कि उन्हें समय पर संक्रमण की जानकारी देने के लिए स्वास्थ्य विभाग का धन्यवाद. खबरों के मुताबिक, कोरोना से ब्रिटेन में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 373 लोग कोरोना से संक्रमित हैं.

1,10,000 लोग संक्रमित

दुनिया में फैले कोरोना वायरस से 1,10, 000 लोग संक्रमित हैं जबकि अबतक 4,011 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि राहत की बात ये है कि अब चीन में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगावट गिरावट दर्ज की जा रही है. चीन में अबतक 3,158 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. इस बीच चीन सरकार कोरोना पर तेजी से नियंत्रण कर रही है. नए कन्फर्म केस की घटती संख्या को देखते हुए चीन ने 16 अस्थाई अस्पतालों को बंद कर दिया है. वहां अब कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज स्थाई अस्पतालों में ही किया जा रहा है.

इटली में 10,000 से ज्यादा लोग संक्रमित

कोरोना का संक्रमण चीन के बाहर इटली में सबसे तेजी से फैला है. इटली रविवार को ही कोरोना वायरस से मौत के मामले में दुनिया में दूसरे स्थान पर पहुंच गया. इटली की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के अनुसार, हार्डबोन लोम्बार्डी क्षेत्र में अधिकांश मौतें सामने आई हैं, जहां संख्या लगभग 3 गुना बढ़ गई है. इटली में अबतक 631 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कुल 10,149 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. एहतियात के तौर पर इटली ने एक बड़े कदम का ऐलान करते हुए अपनी एक तिहाई आबादी की आवाजाही पर रोक लगा दी है.

वहीं ईरान में भी कोरोवा का व्यापक असर देखने को मिला है. ईरान में अबतक कुल 291 लोगों की मौत हो चुकी है. ईरान में अबतक 8,042 लोग कोरोना की चपेट में हैं जबकि 2731 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है. ईरान में कोरोना के कारण मौत के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए 70 हजार कैदियों को अस्थाई तौर पर रिहा किया जा चुका है.

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 के पार

भारत में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. देश में संक्रमित मामलों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और अब संक्रमित मामलों का आंकड़ा 50 के पार पहुंच गया है. बुधवार सुबह तक भारत में कोरोना वायरस के केस की संख्या 59 हो गई है. पिछले तीन दिनों में ये मामले बढ़े हैं और सबसे अधिक असर केरल में दिखाई पड़ रहा है. सिर्फ मंगलवार को ही केरल में 10 से अधिक कोरोना वायरस के केस सामने आए.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-virus-havoc-india-temporarily-revoked-visa-of-citizens-of-france-germany-and-spain/