Gujarat Exclusive > गुजरात एक्सक्लूसिव > कांग्रेस में फिर शामिल होने के ऑफर पर भड़के गुजरात के उप मुख्यमंत्री, कहा- मैं दलबदलू कांग्रेसी नहीं

कांग्रेस में फिर शामिल होने के ऑफर पर भड़के गुजरात के उप मुख्यमंत्री, कहा- मैं दलबदलू कांग्रेसी नहीं

0
1497

गांधीनगर: राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात की राजनीति गर्म भी हो गई है. बहुचराजी के कांग्रेसी विधायक भरतजी ठाकोर ने गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल को एक बार फिर से कांग्रेस में आने के लिए आमंत्रित किया और कहा, “15 विधायक लाओ और आप सरकार बनाइए.” उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने भरत ठाकोर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “मैं भाजपा का कार्यकर्ता हूं और रहूंगा. मैं आपको चेतावनी देता हूं कि मेरे नाम के साथ छेड़छाड़ न करें.

मैं बीजेपी में रहूंगा- नितिन पटेल

भरत ठाकुर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए, नितिन पटेल ने कहा “मैं भाजपा कार्यकर्ता हूं और रहूंगा. भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का स्थायी सदस्य हूं, इसीलिए मैं विस्तार से कहता हूं क्योंकि भाजपा मेरे खून में है, मेरे दिल में है, मेरे दिमाग में है, कोई भी प्रलोभन या लालसा मेरे जीवन या मेरे राजनीतिक जीवन को प्रभावित नहीं कर सकती. ऐसे प्रयोग अतीत में भी हो चुका है जब शंकर सिंह ने राजपा की स्थापना की और एक अलग सरकार का गठन किया, उस समय हमारे भाजपा के अधिकांश विधायक और मंत्री राजपा में गए थे. मैं उस समय काडी का प्रतिनिधित्व कर रहा था. मुझे राजपा में ले जाने के लिए कई प्रस्ताव, कई प्रकार की सत्ता के प्रस्ताव पेश किए गए, तब भी भाजपा के साथ था आज भी हूं. आज कांग्रेस मुख्यमंत्री बनने का प्रलोभन दे रही है वह झूठा है. मेरा जीवन भाजपा का जीवन है, मैं अपने जीवन को एक सिक्का के तौर पर देखता हूं जिसमें एक तरफ कमल का फूल है और दूसरी तरफ मैं हूं”

नितिन पटेल ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा, मेरे बारे में जब भारत भाई, अमित भाई, परेश भाई या कोई अन्य विधायक विधानसभा में या सार्वजनिक रूप से बोलते हैं, तब उन्हें पता नहीं है कि नितिन पटेल एक नीडर और सिद्धांतवादी आदमी है, मैं आज सत्ता में हूं भविष्य में नहीं रहूंगा लेकिन भारतीय जनता पार्टी मेरी एकमात्र पार्टी है. भाजपा में मैं सत्ता के लिए नहीं बल्कि अपने विचार की वजह से जुड़ा हूं, भाजपा का विचार मेरे परिवार के विचारों से मिलता है इसलिए मैं इस पार्टी के साथ हूं. मैंने जनसंघ और भाजपा के अलावा किसी और चीज की कल्पना नहीं की है. ये नेता, टीवी और मीडिया का ध्यान खींचने के लिए मेरे नाम का उल्लेख करते हैं यह उपयुक्त नहीं . मैं उन लोगों जैसा सत्ता का लालची नहीं. मैं सिद्धांत से जुड़ा हूं, मैं भारतीय संस्कृति से ग्रस्त हूं, मैं भाजपा और परिवार की सोच से घिरा हुआ हूं. मैं जीवन भर भाजपा के साथ रहा और आईंदा भी रहने वाला हूं.

नितिन पटेल ने कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा, ” आप अभी जिस स्थिति में हैं उससे भी खराब स्थिति होने वाली है. और उस स्थिति में पहुंचाने के लिए हमारी पार्टी काम करेगी. साथ ही साथ उन्होंने कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी तरीके लोगों के बीच भ्रम फैलाने के लिए मेरे नाम का उल्लेख ना करें. आप सभी से मिल चुके हैं लेकिन नितिन पटेल के सिद्धांतों को नहीं जानते होंगे. भरत ठाकोर और गुजरात की जानता को मीडिया के माध्यम से संदेश देना चाहता हूं कि भाजपा मेरा जीवन है और भाजपा के साथ रहना है. मैं अब किसी को भी अपने नाम से छेड़खानी करने की इजाजत नहीं दे सकता.”

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/will-congress-break-in-gujarat-before-rajya-sabha-elections-congress-angry-over-cm-rupanis-statement/