Gujarat Exclusive > देश-विदेश > शेयर बाजार में कोरोना से कोहराम जारी, सेंसेक्‍स 2650 और निफ्टी 750 अंक लुढ़का

शेयर बाजार में कोरोना से कोहराम जारी, सेंसेक्‍स 2650 और निफ्टी 750 अंक लुढ़का

0
552

दुनिया भर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस का बुरा असर वैश्विक शेयर बाजार पर पड़ रहा है. गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत एक बार फिर बड़ी गिरावट के साथ हुई. गिरावट का ये सिलसिला बढ़ता जा रहा है. सुबह 11 बजे के बाद सेंसेक्‍स 2650 अंक तो निफ्टी 750 अंक तक गिर गया. फिलहाल सेंसेक्स और निफ्टी में मामुली सुधार देखने को मिला है.

इस दौरान सेंसेक्‍स 33250 अंक पर कारोबार करता दिखा. वहीं निफ्टी 9750 अंक पर रहा. निफ्टी, सितंबर 2017 के बाद इस स्‍तर पर आया है. मालूम हो कि बीते एक हफ्ते में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 17 लाख करोड़ रुपये तक घट गया है. यानी निवेशकों को 17 लाख करोड़ का नुकसान हो गया है.

 गुरुवार को शुरुआती एक घंटे के कारोबार में सेंसेक्‍स 1900 अंक से अधिक लुढ़क कर 34,000 अंक के नीचे आ गया. वहीं अगर निफ्टी की बात करें तो ये 550 अंक से अधिक गिरकर 10 हजार अंक के नीचे 9,900 अंक पर पहुंच गया. शुरुआती कारोबार में बीएसई इंडेक्‍स के सभी 30 शेयर लाल निशान पर थे.

अमेरिकी बाजार का भी बुरा हाल

भारतीय शेयर बाजार जैसी हालत अमेरिका का भी रहा. बीते कारोबारी दिन अमेरिकी शेयर बाजार सूचकांक डाउ जोन्स 1400 अंकों से ज्यादा फिसला और यह 23,553.22 अंक पर बंद हुआ. यह डाउ जोन्‍स की सबसे बड़ी गिरावट बताई जा रही है. इस बीच रुपया 68 पैसे कमजोर होकर 74.32 रुपये प्रति डॉलर पर खुला. यह 11 अक्‍टूबर 2018 के बाद का सबसे निचला स्‍तर है.

यस बैंक के शेयर 15 फीसदी लुढ़के

इस बीच, आरबीआई की पाबंदियां झेल रहे यस बैंक के शेयर में दो दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया. शुरुआती कारोबार के दौरान यस बैंक के शेयर 15 फीसदी लुढ़क कर 24 रुपये के भाव पर आ गए. यस बैंक के शेयर बीते दो कारोबारी दिन में 70 फीसदी से अधिक चढ़ गए थे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/yes-bank-of-34000-crore-bad-loans-on-44-companies-of-10-big-business-groups-9-from-ambani-and-16-companies-linked-to-subhash-chandra/