कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में हहाकार मचा हुआ है. देश में भी लगातार इस वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब तक भारत में कोरोना वायरस के 73 केस सामने आ चुके हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और शेयर बाजार में बड़ी गिरावट पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि सरकार गिराने से फुर्सत मिल गई तो प्रधानमंत्री को इस विषय पर बोलना चाहिए.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘सेंसेक्स धड़ाम से गिर चुका है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस को महामारी करार दिया है. लोगों में अफरातफरी मची है. PR स्टंट में कुशल प्रधानमंत्री जी को अगर चुनी हुई सरकार गिराने से फुर्सत मिल गई हो तो देश के लिए जरूरी इस विषय पर भी बोल दें.’
सेंसेक्स धड़ाम से गिर चुका है। WHO ने कोरोना वायरस को महामारी करार दिया है। लोगों में अफरातफरी मची है।
PR स्टंट में कुशल प्रधानमन्त्रीजी को अगर चुनी हुई सरकार गिराने से फुर्सत मिल गई हो तो देश के लिए जरूरी इस विषय पर भी बोल दें।#CoronavirusPandemic https://t.co/Al0trmxYmR
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 12, 2020
उधर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आजादी के बाद से निवेशकों के लिए सबसे खराब दिन है. एक दिन में 11 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. यह आम आदमी का पैसा है, जिन्होंने म्यूचुअल फंड या अन्य शेयरों में निवेश किया है. अर्थववस्था को कोरोना वायरस हो गया.
मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कोरोना वायरस पर अंकुश लगाने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदम अपर्याप्त हैं. सरकार के पास रोकथाम की रणनीति नहीं है. हैंड सैनिटाइजर और मास्क की ब्लैक मार्केटिंग हो रही है. अस्पतालों में सैनिटाइजर और मास्क नहीं है. मालूम हो कि कोरोना वायरस से पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था चरमराती नजर आ रही है और शेयर बाजार पर इसका बेहद खराब असर पड़ा है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-patients-reach-73-in-india-advice-to-avoid-non-essential-travel/