कोरोना वायरस के आतंक से शेयर बाजार त्राहिमाम है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स अपने 52 सप्ताह के सबसे निचले स्तर (32861 ) तक आ चुका है. दोपहर करीब ढाई बजे के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 2913 अंक लुढ़ककर 32,770 पर आ गया. दलाल स्ट्रीट पर मची इस तबाही में निवेशक के 9,15,113 करोड़ रुपये डूब गए और बीएसई का कुल बाजार पूंजीकरण घटकर 127 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो बुधवार को कारोबार बंद होने पर 137 लाख करोड़ रुपये था.
ताजा समाचार तक 30 शेयरों वाला सूचकांक आठ फीसदी की गिरावट के साथ 2913 अंक गिरकर 32,770 पर कारोबार कर रहा था. इसी प्रकार 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 862 अंकों की गिरावट के साथ निचले स्तर जा पहुंचा. सुबह के सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 82 पैसे टूटकर 74.50 तक पहुंच गया. हालांकि बाद मे इसमें कुछ सुधार हुआ और यह 46 पैसे की गिरावट के साथ 74.14 पर पहुंच गया.
सेंसेक्स के सभी शेयर घाटे में कारोबार कर रहे थे. एक्सिस बैंक में 10 फीसदी से अधिक की गिरावट आई. इसके अलावा एसबीआई, हीरो मोटोकॉर्प, आईटीसी, एमएंडएम, बजाज ऑटो और टाइटन में भी भारी बिकवाली देखने को मिली. कारोबारियों के अनुसार, डब्ल्यूएचओ द्वारा कोरोना वायरस के प्रकोप को महामारी घोषित करने के बाद वैश्विक बाजारों में अस्थिरता चरम पर है.
इस महीने यह दूसरी सबसे बड़ी गिरावट है. प्री ओपन के दौरान सेंसेक्स 9 बजकर 10 मिनट पर 1224 अंक टूटकर 34472 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के लगभग सभी शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे. वहीं निफ्टी में भी भारी बिकवाली देखी जा रही थी. बाजर खुलने के चंद मिनटों में ही सेंसेक्स 1558.79 अंक यानी 4.37% टूटकर 34,138.61 के स्तर पर कारेाबार करने लगा. वहीं निफ्टी 512.95 अंक (-4.9%) टूटकर 9,945.45 के स्तर पर आ गया.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/congress-targeted-the-government-said-priyanka-if-the-government-gets-free-time-by-demolishing-then-pm-should-also-speak-on-corona-sensex/