तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के खौफ की वजह से केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी एक्शन में नजर आ रही हैं. कोरोना वायरस से संक्रमित दिल्ली में बढ़ती संख्या को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के सभी सिनेमाघरों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिए हैं. इसके साथ ही स्कूल और कॉलेज को भी बंद करने को कहा गया है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा, ’31 मार्च तक दिल्ली में सभी सिनेमा हॉल बंद रहेंगे. जिन स्कूलों और कॉलेजों में परीक्षा नहीं हो रही है, वे भी बंद रहेंगे.’ भारत में भी कोरोना वायरस तेजी से पैर फैला रहा है. देश में कोरोना वायरस के 13 नए मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है.
Delhi govt has declared Coronavirus an epidemic. We need to exercise abundant caution to contain the disease. All cinema halls, schools, colleges in Delhi will be shut until 31st March, but exams will continue as scheduled. People are advised to stay away from public gatherings. pic.twitter.com/2vHyinNKAP
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 12, 2020
उधर पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से सावधानी बरतने के लिए कहा है. उन्होंने ट्वीट करके कहा, ‘घबराएं नहीं, सावधानी बरते. सरकार निगरानी रखे हुए है. कोरोना को लेकर काफी काम किया जा रहा है.’ इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आनेवाले दिनों में कोई भी मंत्री विदेश दौरा नहीं करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि बहुत जरूरी हो तभी विदेश जाए. हम इसे फैलने से रोक सकते हैं. भीड़भाड़वाली जगहों पर भी ना जाएं.’
Say No to Panic, Say Yes to Precautions.
No Minister of the Central Government will travel abroad in the upcoming days. I urge our countrymen to also avoid non-essential travel.
We can break the chain of spread and ensure safety of all by avoiding large gatherings.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 12, 2020
चीन में कोरोना वायरस से 80,000 से ज्यादा लोग पीड़िता हैं जबकि पूरी दुनिया में इसकी संख्या एक लाख से पार चली गई है. वहीं 4000 से ज्यादा लोगों की जिंदगी चली गई है. अमेरिका में इस वायरस के प्रकोप ने 37 लोगों की जान ले ली है और 1,300 से ज्यादा संक्रमित हैं. दक्षिण कोरिया में इस वायरस के कारण छह और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 66 हो गई है. ईरान में कोरोना वायरस से 75 और लोगों की मौत की घोषणा की है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/doubt-on-ipl-2020-foreign-players-will-not-be-available-till-april-15-government-imposed-visa-ban/