Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना वायरस का आतंक : दिल्ली में 31 मार्च तक सभी सिनेमाघर और स्कूल-कॉलेज बंद, पीएम ने कहा- सावधानी बरतें

कोरोना वायरस का आतंक : दिल्ली में 31 मार्च तक सभी सिनेमाघर और स्कूल-कॉलेज बंद, पीएम ने कहा- सावधानी बरतें

0
432

तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के खौफ की वजह से केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी एक्शन में नजर आ रही हैं. कोरोना वायरस से संक्रमित दिल्ली में बढ़ती संख्या को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के सभी सिनेमाघरों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिए हैं. इसके साथ ही स्कूल और कॉलेज को भी बंद करने को कहा गया है.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा, ’31 मार्च तक दिल्ली में सभी सिनेमा हॉल बंद रहेंगे. जिन स्कूलों और कॉलेजों में परीक्षा नहीं हो रही है, वे भी बंद रहेंगे.’ भारत में भी कोरोना वायरस तेजी से पैर फैला रहा है. देश में कोरोना वायरस के 13 नए मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है.

 

उधर पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से सावधानी बरतने के लिए कहा है. उन्होंने ट्वीट करके कहा, ‘घबराएं नहीं, सावधानी बरते. सरकार निगरानी रखे हुए है. कोरोना को लेकर काफी काम किया जा रहा है.’ इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आनेवाले दिनों में कोई भी मंत्री विदेश दौरा नहीं करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि बहुत जरूरी हो तभी विदेश जाए. हम इसे फैलने से रोक सकते हैं. भीड़भाड़वाली जगहों पर भी ना जाएं.’

 

चीन में कोरोना वायरस से 80,000 से ज्यादा लोग पीड़िता हैं जबकि पूरी दुनिया में इसकी संख्या एक लाख से पार चली गई है. वहीं 4000 से ज्यादा लोगों की जिंदगी चली गई है. अमेरिका में इस वायरस के प्रकोप ने 37 लोगों की जान ले ली है और 1,300 से ज्यादा संक्रमित हैं. दक्षिण कोरिया में इस वायरस के कारण छह और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 66 हो गई है. ईरान में कोरोना वायरस से 75 और लोगों की मौत की घोषणा की है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/doubt-on-ipl-2020-foreign-players-will-not-be-available-till-april-15-government-imposed-visa-ban/