Gujarat Exclusive > राजनीति > राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बोला हमला, कहा- वह राजनीतिक भविष्य को लेकर डरे हुए थे

राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बोला हमला, कहा- वह राजनीतिक भविष्य को लेकर डरे हुए थे

0
331

पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस का दामन छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर राहुल गांधी ने एक बार फिर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सिंधिया ने अपनी विचारधारा को जेब में रख दिया और बीजेपी-आरएसएस के साथ चले गए. राहुल ने कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है, एक तरफ कांग्रेस और दूसरी तरफ भाजपा-आरएसएस है. मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया की विचारधारा को जानता हूं.

कांग्रेस नेता ने कहा कि वह अपने राजनीतिक भविष्य के बारे में चिंतित थे, अपनी विचारधारा को त्याग दिया और आरएसएस के साथ चले गए. राहुल गांधी ने कहा, ‘ज्योतिरादित्य सिंधिया की विचाराधारा को मैं जानता हूं. वह मेरे साथ कॉलेज में थे. बातचीत होती रही है, मैं उनको अच्छी तरह जानता हूं. सिंधिया को अपने राजनीतिक भविष्य का डर लग गया. जो उनकी विचाराधारा थी, उसे सिंधिया ने अपनी जेब में रख लिया और आरएसएस के साथ चले गए. लेकिन हकीकत यह है कि वहां पर न सिंधिया को सम्मान मिलेगा और न ही उनके विचारों को संतुष्टि मिलेगी.

राहुल गांधी ने कहा, उन्हें इसका एहसास होगा, मुझे पता है क्योंकि मैं उसके साथ लंबे समय से दोस्त हूं. मेरी सिंधिया के साथ पुरानी दोस्ती है. लेकिन सिंधिया के दिल में जो है और मुंह से जो निकल रहा है, वह अलग-अलग चीज हैं.’ इससे पहले बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिलने का समय नहीं देने संबंधी आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि सिंधिया इकलौते व्यक्ति थे, जो उनके घर कभी भी आ सकते थे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/congress-accuses-bjp-has-taken-our-mlas-of-madhya-pradesh-hostage/