Gujarat Exclusive > देश-विदेश > सिंधिया की बढ़ी मुश्किलें, 2018 में बंद हुआ केस फिर से खुला, कांग्रेस पर लगा बदले की भावना का आरोप

सिंधिया की बढ़ी मुश्किलें, 2018 में बंद हुआ केस फिर से खुला, कांग्रेस पर लगा बदले की भावना का आरोप

0
1000

हाल ही में कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल होकर हलचल मचाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया के कथित जमीन घोटाले मामले में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EWO) ने फिर से जांच शुरू कर दी है. ये मामला 10 हजार करोड़ की जमीन के घोटाले का है. उनपर एक ही जमीन को कई बार बेचने का आरोप है. साथ ही सरकारी जमीन को भी बेचने का आरोप है. 2014 में मामले की जांच हो चुकी है.

EWO के एक अधिकारी ने बताया, ‘हां, सुरेन्द्र श्रीवास्तव की शिकायत के तथ्यों को फिर से सत्यापित करने के आदेश दिए गए हैं.’ आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि सुरेन्द्र श्रीवास्तव ने सिंधिया और उनके परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने एक रजिस्ट्री दस्तावेज में हेरफेर कर वर्ष 2009 में ग्वालियर के महलगांव में 6,000 फुट जमीन उसे बेची.

उन्होंने बताया कि पहली दफा यह शिकायत 26 मार्च 2014 में की गई थी. जिसकी जांच के बाद हमने इसे 2018 में बंद कर दिया. उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने आज, 12 मार्च, 2020 को फिर से हमें आवेदन दिया है. उस आधार पर हम शिकायत के तथ्यों को फिर से सत्यापित करेंगे.

प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता और सिंधिया समर्थक पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि सिंधिया जी के खिलाफ बदले की भावना से जो ईओडब्ल्यू की प्रक्रिया की जा रही है. उससे कुछ होने वाला नहीं है. इस प्रकरण में एक बार सबूतों के अभाव में खात्मा लग चुका है फिर भी बदले की भावना से यह सब किया जा रहा है. हमें कानून एवं संविधान पर पूरा भरोसा है, जहां से हमें न्याय मिलेगा और बदले लेने वाली कमलनाथ सरकार को मिलेगा करारा जवाब.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/coronas-havoc-stock-market-stopped-for-45-minutes-trading-breaks-for-the-first-time-in-12-years/