दिल्ली हिंसा पर सुनवाई के दौरान कोर्ट जहां दिल्ली पुलिस को कड़ी फटकार लगा रही है, वहीं हिंसा की जांच कर रही पुलिस आरोपियों को फिल्मी स्टाइल में चेतावनी दी है. दरअसल, हिंसा के दौरान खूब फेक न्यूज वायरल किए गए थे. इन फेक न्यूज फैलाने वालों पर कार्रवाई जारी है. डीसीपी साउथ दिल्ली की ओर से एक ट्वीट किया गया, जिसमें पुलिस की वर्दी पहने अक्षय कुमार ती तस्वीर है और लिखा है कि तुझे ढूंढ लिया, तेरे बाकी साथियों को भी ढूंढ निकालेंगे.
सीपी साउथ दिल्ली ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘हेलो फेक न्यूज पेडलर, आपने यह सब सुना है कि हम आपको देख रहे हैं. हम आपको समाज में नफरत फैलाने की इजाजत नहीं देंगे. हमारा दस्ता सतर्क है और आपको देख रहा है. फिल्म के बैनर का इस्तेमाल सिर्फ सामाजिक जागरूकता के लिए किया जा रहा है.’ इस बैनर में अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी का पोस्टर है.
Hello, #FakeNews peddlers! ⚠ You have heard it all that we are keenly watching you.
We shall not allow your intent to spread #hate in society. Our squad is vigilant and watching you 🧐
Note ~ Film banner used for social awareness only!@CPDelhi #Sooryavanshi @DelhiPolice pic.twitter.com/vPU4goStlC
— DCP South Delhi (@DCPSouthDelhi) March 13, 2020
इससे पहले राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि सोशल मीडिया अकाउंट से सिर्फ हिंसा भड़काने का काम किया गया. इसमें अलग-अलग भड़काऊ बयानों को दिखाया गया. इसके बाद इन सोशल मीडिया अकाउंट को 25 फरवरी की आधी रात से पहले बंद कर दिया गया. जिन लोगों ने दंगा भड़काने के लिए इन सोशल मीडिया अकाउंट को खोला और बंद किया.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rajya-sabha-elections-jyotiraditya-scindia-filed-nomination-for-mp-from-bjp/