संकट से घिरे यस बैंक को उबारने के लिए आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक आगे आए हैं. आईसीआईसीआई बैंक ने यस बैंक में 1,000 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है. इस निजी बैंक ने शुक्रवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान यह जानकारी दी. बैंक ने कहा कि आईसीआईसीआई बैंक बोर्ड ने यस बैंक में 10 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 100 करोड़ इक्विटी शेयर के अधिग्रहण को मंजूरी दी है.
मालूम हो कि आरबीआई ने पांच मार्च को यस बैंक पर रोक लगाई थी और उसके खाताधारकों के लिए 50,000 रुपये तक की निकासी सीमा तय कर दी थी. इसके बाद से यस बैंक के खाताधारक नकदी की समस्या से गुजर रहे हैं. एटीमी में लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. हालांकि अब इन दो बैंकों के निवेश के फैसले से यस बैंक के खाताधारकों को राहत मिली होगी.
आईसीआईसीआई बैंक ने कहा, ‘यह निवेश यस बैंक लिमिटेड में आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड की हिस्सेदारी को पांच फीसद से बढ़ाने का परिणाम है.’ वहीं केंद्रीय कैबिनेट ने शुक्रवार को यस बैंक के दुरुस्त करने के लिए आरबीआई द्वारा प्रस्तावित योजना को भी मंजूरी दे दी है. आरबीआई द्वारा प्रस्तावित इस योजना के तहत भारतीय स्टेट बैंक यस बैंक की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा.
आईसीआईसीआई बैंक के बाद एक्सिस बैंक ने भी शुक्रवार को यस बैंक में 600 करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा की है. वह भी 10 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से यस बैंक के शेयर खरीदेगा. बैंक ने एक स्टेटमेंट में कहा, ‘एक्सिस बैंक लिमिटेड की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में यस बैंक में 600 करोड़ रुपये निवेश करने का फैसला लिया गया है. इससे बैंक यस बैंक लिमिटेड में 60 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदेगा.’
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/relief-news-for-yes-bank-account-holders-modi-cabinet-gives-green-signal-to-rbi-draft/