Gujarat Exclusive > दिल्ली हिंसा: IB कर्मचारी अंकित शर्मा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलासा, शरीर पर कुल 51 चोट के निशान

दिल्ली हिंसा: IB कर्मचारी अंकित शर्मा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलासा, शरीर पर कुल 51 चोट के निशान

0
684

दिल्ली हिंसा में अपनी जान गंवाने वाले आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की आ गई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पुलिस सूत्रों ने बताया कि अंकित के शरीर पर कुल 51 चोट के निशान हैं. इसमें से 12 चाकू से गोदने के निशान हैं जो जांघ, पैर, सीना समेत शरीर के पिछले हिस्से में है. ये चाकू से वार के गहरे निशान हैं. 6 कट के निशान हैं जिसमें स्क्रेच के निशान हैं. बाकि 33 चोट के निशान हैं, जिसमें भारी ऑब्जेक्ट जैसे रॉड और डंडे से अंकित के सिर पर वार किया गया था. शरीर पर ज्यादातर रेड, पर्पल, ब्लू रंग के निशान मिले हैं. इससे पहले खबरें थी कि अंकित के शरीर को 400 से ज्यादा बार चाकू से गोंदा गया था.

अंकित 25 फरवरी को गायब हुए थे. परिवार के मुताबिक, वो दफ्तर से आकर बाहर लोगों को समझाने गए थे, तभी ताहिर के घर के बाहर भीड़ ने उन्हें पकड़ कर पीटा, चाकुओं से हमला किया और ताहिर के घर अंदर ले जाकर और हमला किया. दिल्ली हिंसा में कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और बाकी आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस जुटी हुई है.

मालूम हो कि पिछले महीने दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले में हुए दंगों के दौरान खुफिया ब्यूरो (IB) के अधिकारी अंकित शर्मा की कथित हत्या के मामले में दिल्ली की एक अदालत ने आप के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. ड्यूटी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट विनोद कुमार गौतम ने हुसैन को रविवार तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया. हुसैन की सात दिन की हिरासत समाप्त हो रही थी. दिल्ली पुलिस ने पांच मार्च को हुसैन को गिरफ्तार किया था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/crude-oil-cheaper-in-the-world-excise-duty-increased-by-three-rupees-on-petrol-and-diesel-in-india/