Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जोधपुर: भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत, पीएम और सीएम ने जताई संवेदना

जोधपुर: भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत, पीएम और सीएम ने जताई संवेदना

0
653

राजस्थान के जोधपुर जिले में शनिवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई. यह सड़क हादसा तब हुआ जब एक ट्रक और जीप में भिड़ंत हो गई. यह हादसा शनिवार सुबह जोधपुर जिले के बालोतरा–फालोदी मेगा हाईवे पर हुआ. इस हादसे में चार पुरुष, 6 महिला और एक बच्चे समेत कुल 11 लोगों की मौत हो गई.

खबरों के मुताबिक, मृतकों में एक दंपति भी थे, जिनकी शादी 27 फरवरी को हुई थी. यह दंपत्ति रामदेवरा मंदिर में पूजा अर्चना के लिए जा रहे थे. क्रेन की मदद से बोलेरो कैंपर से मृतकों की बॉडीज को बाहर निकाला जा रहा है. इस हादसे में तीन लोग घायल भी हुए हैं, जिनको जोधपुर के अस्पताल भेजा गया है. वहीं मौके पर शेरगढ़ पुलिस पहुंच चुकी है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस हादसे पर संवेदना जताई है. अपने ट्वीट के जरिए राजस्थान मुख्यमंत्री ने कहा, जोधपुर में हुए दर्दनाक हादसे के बारे में जानकर दुख हुआ. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. जो लोग अपने परिजनों को खो दिए उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है. मैं घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.

 

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख व्यक्त किया. उन्होंने लिखा- राजस्थान के जोधपुर में हुए भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकर अत्यंत दुख हुआ है. इस दुर्घटना में जिन-जिन लोगों की जान गई है, मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

 

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pakistan-agrees-to-indias-proposal-to-fight-corona-will-join-saarc-video-conference/