दिल्ली के शाहीन बाग में करीब तीन महीने से धरने पर बैठे प्रदर्शनकारी कोरोना वायरस के आतंक के बावजूद पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. प्रदर्शन में बैठी महिलाओं ने ठान लिया है कि जब तक उनकी मांगें नहीं सुनी जाएंगी तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा. इस बीच देश में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए महिलाओं ने कहा कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है. इससे निपटने के लिए समय-समय पर सैनिटाइजर दिया जाएगा.
दिल्ली में भी भीड़ में जमा ना होने की सलाह दी जा रही है और कोरोना को अब महामारी घोषित कर दिया गया है. वहीं शाहीन बाग की महिलाओं का कहना है जब ठंड और प्रदूषण के कहर का सामना कर लिया तो कोरोना के खतरे में भी हम प्रदर्शन में डटे रहेंगे. वहीं प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं से अपील की जा रही है कि इस कोरोना वायरस से घबराएं नहीं. समय-समय पर सैनिटाइजर दिया जाएगा.
उधर सीएए और एनआरसी के विरोध में करीब तीन माह से शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने शुक्रवार देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नई मांगे रखीं. प्रदर्शनकारियों ने सीएए, एनआरसी व एनपीआर को वापस लेने की मांग की. इसके साथ ही यह भी मांग रख की कि हाल ही में हुए दंगों में जिन मुस्लिमनों को गिरफ्तार किया है उन्हें रिहा किया जाए. प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि निर्दोष लोगों को भी दंगे का आरोपित बनाकर गिरफ्तार किया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दो हजार से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि लोग दंगों में शामिल भी नहीं थे.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/national-conference-leader-farooq-abdullah-today-met-his-son-party-leader-omar-abdullah/