Gujarat Exclusive > देश-विदेश > माइक्रोसॉफ्ट के निदेशक मंडल से हटे बिल गेट्स, कहा- कंपनी हमेशा उनके जीवन का हिस्सा रहेगी

माइक्रोसॉफ्ट के निदेशक मंडल से हटे बिल गेट्स, कहा- कंपनी हमेशा उनके जीवन का हिस्सा रहेगी

0
367

आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स ने कंपनी के निदेशक मंडल से हटने का फैसला किया है. इसकी जानकारी कंपनी ने दी है और बताया कि वह इससे पूरी तरह अलग हो गए हैं. कंपनी ने कहा है कि गेट्स परमार्थ कार्यों के लिए अधिक समय देना चाहते हैं. 64 वर्षीय बिल गेट्स ने एक दशक से ज्यादा पहले से कंपनी के रोजाना के कामकाज से दूरी बना ली थी.

गेट्स परमार्थ फाउंडेशन के लिए अधिक समय दे रहे थे. इस फाउंडेशन की स्थापना गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंदा गेट्स ने की है. गेट्स 2014 तक माइक्रोसॉफ्ट के निदेशक मंडल के चेयरमैन रहे थे. माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी सत्य नाडेला ने बयान में कहा, ‘मुझे बरसों तक गेट्स के साथ काम करने का मौका मिला, जिससे मैं काफी सम्मानित महसूस करता हूं.’

गेट्स ने 2000 में कंपनी के सीईओ का पद छोड़ा था. उन्होंने कंपनी की जिम्मेदारी स्टीव बामर को सौंपी थी और खुद परमार्थ फाउंडेशन पर अधिक ध्यान देना शुरू किया था. उन्होंने जाते-जाते कहा कि माइक्रोसॉफ्ट हमेशा उनकी जिदंगी में कामकाज का अहम हिस्सा बना रहेगा और वह समय-समय पर लीडरशीप का रोल निभाते रहेंगे. वर्तमान में गेट्स विश्व के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं और उनकी कुल संपत्ति 84.4 अरब डॉलर है. गेट्स ने अप्रैल 1975 में माइकोसॉफ्ट की स्थापना की थी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pro-scindia-mlas-fearing-security-on-returning-to-bhopal-letter-written-to-governor/