Gujarat Exclusive > देश-विदेश > यस बैंक के शेयर में भारी उछाल, कोरोना की वजह से लगातार टूट रहा है सेंसेक्स

यस बैंक के शेयर में भारी उछाल, कोरोना की वजह से लगातार टूट रहा है सेंसेक्स

0
851

संकट के दौर से गुजर रहे यस बैंक के शेयर में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारी उछाल देखने को मिले हैं. पुनर्गठन योजना को सरकार की मंजूरी मिलने के बाद यस बैंक के शेयर में सोमवार को 58 प्रतिशत से अधिक की जबरदस्त उछाल देखी गई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में यस बैंक के शेयर ने शानदार वापसी करते हुए 58.12 प्रतिशत की छलांग लगाई. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में भी इसका शेयर 58.12 प्रतिशत उछलकर 40.40 रुपये पर रहा.

वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर के शेयर बाजार पर दिखाई दे रहा है. अमेरिका में फेडरल रिजर्व के ब्याज दर घटाने से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस से फैली महामारी के असर की चिंताओं ने घरेलू शेयर बाजार पर दबाव बढ़ा दिया. इस कारण सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में दो हजार अंक से अधिक की गिरावट देखी गई और निफ्टी 9,400 अंक के स्तर से भी नीचे आ गया.

शुरुआती कारोबार में रुपया भी 45 पैसे टूटकर 74.10 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया. घरेलू मुद्रा ने 74.10 रुपये प्रति डॉलर पर गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की और कुछ ही देर में 45 पैसे गिरकर 74.20 रुपये प्रति डॉलर पर आ गयी. शुक्रवार को यह 73.75 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी.

बीएसई के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में पिछले सप्ताह की उथल-पुथल जारी रही. यह 2,004.20 अंक यानी 5.88 प्रतिशत गिरकर 32,099.28 अंक पर चल रहा था. इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 596.25 अंक यानी 5.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,358.95 अंक पर चल रहा था.

एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज के शेयर ने सोमवार को शेयर बाजार में कारोबार की कमजोर शुरुआत की. कंपनी का शेयर इश्यू की दर 755 रुपये प्रति शेयर की तुलना में करीब 13 प्रतिशत की गिरावट में रहा. बीएसई में कंपनी का शेयर 12.84 प्रतिशत गिरकर 658 रुपये पर रहा. इसी तरह एनएसई में भी यह 12.45 प्रतिशत गिरकर 661 रुपये पर खुला. बीएसई में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 69,811.44 करोड़ रुपये रहा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/relief-for-modi-government-wholesale-inflation-came-down-to-2-26-percent/