स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मंगलवार को संसद में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने वाले चिकित्साकर्मयों, विमानकर्मियों की तारीफ की. इसके साथ साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका में क्लोरोक्वीन पर किए गए शोधों पर वैज्ञानिकों की जांच के बाद कोई फैसला लेने की बात कही है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर अपनी जान पर जोखिम उठाकर काम कर रहे हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने राज्यसभा में कहा कि डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, पायलट, एयरलाइंस के कर्मचारी और विशेष रूप से उन भारतीयों ने, जिन्होंने इससे बहादुरी से मुकाबला किया और दुनिया के अन्य हिस्सों से भारतीयों को सामाजिक उथल-पुथल के बावजूद सबसे अच्छे तरीके से वापस लाए, वो सभी तारीख के काबिल हैं.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए, देशभर के डॉक्टर सभी जोखिमों को उठाते हुए ईमानदारी से काम कर रहे हैं. मुझे लगता है कि उनकी सराहना करने के लिए पर्याप्त शब्द नहीं हैं. मैं आप सभी की ओर से देश के सभी डॉक्टरों और पैरामेडिक्स को धन्यवाद देता हूं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा हमने अभी अमेरिका में क्लोरोक्वीन पर किए जा रहे कुछ शोधों के बारे में सुना है. इसे मंत्रालय नहीं बल्कि आईसीएमआर में काम करने वाले वैज्ञानिक व्यापक के बाद स्वीकृति देते हैं. हम रोगियों को सर्वोत्तम संभव उपचार देने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं.
मालूम हो कि भारत में अब तक कोरोना वायरस के 126 मामले सामने आए हैं. वहीं इस वायरस के चलते देश में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को कोरोना वायरस की चपेट में आने से मुंबई के एक 64 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. इससे पहले देश में कोरोना वायरस की वजह से दो लोगों की मौत हुई थी.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/kamal-nath-government-gets-one-day-more-deferment-supreme-court-defers-hearing-till-tomorrow/