कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का मौजूदा सीजन रद्द कर दिया गया है. हालांकि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज रजा का मानना है कि लीग को टालने का फैसला इसलिए किया गया है क्योंकि इसमें भाग ले रही फ्रेंचाइजी कराची किंग्स का एक खिलाड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित था.
पाकिस्तान की वेबसाइट ऊर्दू प्वाइंट ने सूत्रों के हवाले से मंगलवार को बताया कि कराची किंग्स के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित थे और आयोजकों को लगा कि ये संक्रमण कहीं दूसरे खिलाड़ियों में न फैल इसलिए उन्होंने पीएसल के पांचवें सीजन के प्लेऑफ मुकाबलों को स्थगित करना ही फैसला किया.
रमीज ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने वाले सलामी बल्लेबाज हेल्स पीएसएल में कराची किंग्स से खेलते हैं और वो कोरोनावायरस से संक्रमित थे. खबरों की मानें तो हेल्स दो दिन पहले ही पीएसएल लीग को छोड़कर लंदन रवाना हो चुके हैं, जहां उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है. इसके अलावा रमीज रजा ने ट्विटर के जरिये भी एलेक्स हेल्क के कोरोना से संक्रमित होने की शंका जताई है.
Latest on Alex Hales is that he has self quarantined himself. No tests. Good news. Here I am though ready for my Corona test.
— Ramiz Raja (@iramizraja) March 17, 2020
उधर पाकिस्तानी मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक हेल्स के अलावा सभी कमेंटेटर और प्रसारणकर्ताओं का भी टेस्ट किया जा रहा है. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वसीम खान ने कहा, “एक खिलाड़ी कोरोना वायरस से पीड़ित था लेकिन वो पाकिस्तान में नहीं है।” हालांकि सीईओ ने पीड़ित खिलाड़ी का नाम नहीं बताया. उन्होंने कहा कि पीएसएल के मैचों को स्थगित करने का फैसला सरकार की ओर से जारी आदेश के बाद लिया गया है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/australian-cricketer-glenn-maxwell-engagement-with-vinnie-raman-again/