मध्य प्रदेश का सियासी ड्रामा अब पुलिस स्टेशन तक पहुंच चुका है. बुधवार कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह सुबह बेंगलुरु के होटल में मौजूद बागी विधायकों से मुलाकात करने पहुंचे. दिग्विजय को होटल के भीतर दाखिल नहीं होने दिया गया, जिसके बाद वह बाहर ही धरने पर बैठ गए. हालांकि, पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. मालूम हो कि फ्लोर टेस्ट से पहले कांग्रेस के बागी विधायक बेंगलुरु में डेरा जमाए बैठे हैं जिन्हें कांग्रेस मनाने में जुटी हुई है.
मध्य प्रदेश में जारी सियासी संकट के बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह बेंगलुरु के रमाडा होटल पहुंचे थे. इसी होटल में कांग्रेस के 21 बागी विधायक हैं. पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद दिग्विजय ने कहा कि विधायक उनसे बात करना चाहते हैं. दिग्विजय ने कहा, ‘मैं मध्य प्रदेश से कांग्रेस का राज्यसभा उम्मीदवार हूं. 26 मार्च को वोटिंग होनी है. मेरे विधायकों को यहां रखा गया है. वह मुझसे बात करना चाहते हैं. लेकिन उनके मोबाइल फोन को छीन लिया गया है.’
कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने कहा कि पुलिस विधायकों से मुलाकात नहीं करने दे रही है और कह रही है कि उनकी सुरक्षा को खतरा है. होटल के बाहर पार्टी समर्थकों के साथ धरने पर बैठे दिग्विजय सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. मालूम हो कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने कुछ दिन पहले कमलनाथ सरकार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराने को कहा था.
हालांकि, इसके बाद कोरोना वायरस का हवाला देते हुए स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी थी. इसके बाद फिर से राज्यपाल ने फ्लोर टेस्ट कराने के निर्देश दिए, जिसे कमलनाथ सरकार ने बागी विधायकों को छुड़ाए जाने तक कराने से इंकार कर दिया.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/kamal-nath-government-gets-one-day-more-deferment-supreme-court-defers-hearing-till-tomorrow/