Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोने का डर : दुनिया की सबसे बड़ी होटल चेन ने 10,000 कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजा, NRAI ने दिए रेस्टोरेंस बंद करने के निर्देश

कोरोने का डर : दुनिया की सबसे बड़ी होटल चेन ने 10,000 कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजा, NRAI ने दिए रेस्टोरेंस बंद करने के निर्देश

0
1821

तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के कारण होटल बिजनेस पर बुरा असर पड़ा है. रेस्टेरेंट और होटल विरान नजर आ रहे हैं. इसी बीच दुनिया की सबसे बड़ी होटल चेन मैरियट इंटरनेशनल ने अपने 10,000 कर्मचारियों को छुट्टी पर भेज दिया है. ये छुट्टियां अनपेड होंगी यानी कर्मचारियों को इन छुट्टियों की सैलरी नहीं मिलेगी. वहीं खबर है कि देश भर में पांच लाख से ज्यादा होटलों का प्रतिनिधित्व करने वाले नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) ने भी बुधवार से अपने सदस्य होटलों को डाइन इन सुविधा बंद करने के निर्देश दिए हैं.

मैरियट ने लगभग अपने सभी स्तर के कर्मचारियों को छुट्टियों पर भेज दिया है. साथ ही कंपनी ने अपने कुछ होटलों को बंद करना भी शुरू कर दिया है. मैरियट ने सीएनएन बिजनेस को दिए एक बयान में कहा कि उसका व्यवसाय कोरोना की महामारी के कारण गिर रहा है. मैरियट के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम अपने सहयोगियों, अपने मेहमानों और अपने मालिकों की मदद करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपने व्यापार पर प्रभाव को कम करने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं.

एनआरएआई ने दिए निर्देश

देश में पांच लाख से भी ज्यादा होटलों का प्रतिनिधित्व करने वाले एनआरएआई ने भी अपने सदस्य होटलों को यह निर्देश दिया है कि बुधवार (18 मार्च) से लेकर 31 मार्च तक अपने डाइन-इन (खान-पान) सुविधा पर रोक लगाए. इससे देश भर के कैफे, बार और रेस्टोरेंट पर असर पड़ेगा. एनआरएआई के मुताबिक देश के कई शहरों ने पहले ही इस फैसले को अपना लिया है.

गो एयर ने भी दी छुटियां

विमानन कंपनी गोएयर (Go Air) ने कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर मंगलवार से अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित करने की घोषणा की है. उड़ानों की संख्या में कमी के चलते कंपनी क्रमिक आधार पर अपने कर्मचारियों को बिना वेतन के छुट्टी पर भेजेगी. सूत्रों ने जानकारी दी कि कंपनी किस्तों में कर्मचारियों के वेतन में 20 प्रतिशत कटौती करने की भी योजना बना रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bjp-leader-kailash-vijayvargiya-took-a-dig-at-rahul-gandhi-without-saying-his-name-said-a-boy-did-not-go-due-to-fear-of-corona/