अहमदाबाद: चीन से शुरु होने वाली कोरोना वायरस अब दुनिया के ज्यादातर देशों में दस्तक दे चुका है. ऐसे में लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए मास्क और सेनिटाइज़र का उपयोग करते है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बाद लोगों में खौफ का माहौल दिखाई दे रहा है लोग मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर इसके खतरे से बचना चाहते हैं लेकिन जब इन सामान को लेकर मेडिकल स्टोर का रुख करते हैं तो लोगों को दुकानदारों के मानमानी का सामना करना पड़ता है. इस मुश्किल वक्त में मास्क और सेनिटाइजर का काला कारोबार करने वाले 73 दुकानों में फूड एंड ड्रग रेगुलेटरी की टीम ने जांच कर मेडिकल स्टोर को बंद करवा दिया है.
इस सिलसिले में जानकारी देते हुए फूड एंड ड्रग रेगुलेटरी कमिश्नर डॉ. एचजी कोशिया ने कहा कि राज्य भर में मास्क और सेनिटाइजर की कालाबाजारी की शिकायत मिलने के बाद 25 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है. ये टीम अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में 355 दवा दुकानों की जांच की. जांच के बाद अहमदाबाद की 30, सूरत की18, राजकोट की 15 और वडोदरा की 10 मेडिकल स्टोर फौरन बंद करने का नोटिस दिया गया है.
जाँच के दौरान दो अलग-अलग ब्रांड के हैंड सेनिटाइजर गैर कानूनी तरीके से बिक रहे थे. नकली निर्माताओं के हैंड सेनिटाइजर को फूड एंड ड्रग रेगुलेटरी की टीम ने जप्त कर जांच के लिए भेजा है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/third-in-gujarat-and-first-in-ahmedabad-corona-virus-positive-case-came-out/