बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह के यह बताने के बाद कि वे कोरोना वायरस से ग्रसित पाई गईं गायिका कनिका कपूर की पार्टी में शामिल हुए थे, संसद में उनके बगल में बैठे तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने खुद को आइसोलेट कर लिया है.
दुष्यंत सिंह के साथ उनकी मां और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है. वसुंधरा राजे भी पार्टी में शामिल हुई थीं. अपना दल की अध्यक्ष और सांसद अनुप्रिया पटेल ने बताया कि वे भी पार्टी में शामिल हुई थीं. उन्होंने भी खुद को आइसोलेट करने की बात कही है. कनिका कपूर यूके से लखनऊ आई थीं. उनके पिता का कहना है कि लखनऊ आने के बाद वे दो से तीन पार्टियों में शामिल हुईं.
इस खबर के सामने आने के बाद सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, ‘यह सरकार हम सबको खतरे में डाल रही है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि घर में रहिए लेकिन संसद चल रही है. मैं दुष्यंत के साथ करीब ढाई घंटे बैठा रहा. दो और सांसदों ने खुद को आइसोलेशन में रखा हुआ है. संसद के सत्र को समाप्त कर देना चाहिए.’
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-virus-havoc-in-the-country-more-than-seven-thousand-people-under-surveillance-number-of-infected-reached-258/