देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का खौफ लगातार दिखाई दे रहा है. इसी बीच खबर है कि दिल्ली से आंध्रप्रदेश जाने वाले 8 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण पॉजिटिव पाए गए हैं. यह लोग शुक्रवार को दिल्ली से रामागुंडम के लिए निकले थे. इससे पहले खबर आई थी कि क्वारंटीन के लिए रेफर किए गए दो लोग राजधानी ट्रेन से बेंगलुरू और दिल्ली के बीच यात्रा कर रहे थे. सूचना मिलने पर उन्हें तुरंत उतारा गया और डिब्बे को सेनिटाइज किया गया. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इन खबरों की पुष्टि की है.
मालूम हो कि भारतीय रेलवे ने शनिवार को कई रेलगाड़ियां रद्द कर दी हैं. रेलवे ने आज 709 ट्रेनें कैंसल कर दी. इसमें 584 रेलगाड़ियां पूरी तरह रद्द की गई हैं, जबकि 125 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसल किया गया है.
पीएम मोदी ने रविवार को ‘जनता कर्फ्यू’ की घोषणा की है जिसके मद्देनजर रेल मंत्रालय ने शनिवार रात 12 बजे से रविवार रात 10 बजे के बीच देश में रेल यातायात को पूरी तरह बंद रखने का फैसला लिया है. इस दौरान पहले से जो ट्रेनें चल रही हैं, उनको रास्ते के स्टेशनों पर रोक लिया जाएगा और यात्रियों को प्रतीक्षालयों में रखा जाएगा.
देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 270 के पार कर चुकी है. सबसे ज्यादा प्रभाव महाराष्ट्र में देखा जा रहा है. इसके बाद कर्नाटक और केरल में कोरोना ने बड़ा कहर ढाया है. अब तक 4 लोगों की इस संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है. वहीं दुनियाभर में कोरोना के चलते 11,500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/health-minister-of-uttar-pradesh-corona-report-negative-joined-kanika-kapoors-party/