Gujarat Exclusive > गुजरात > जनता कर्फ्यू का दिखा असर, कश्मीर से कन्याकुमारी तक सड़कें हुईं वीरान

जनता कर्फ्यू का दिखा असर, कश्मीर से कन्याकुमारी तक सड़कें हुईं वीरान

0
1261

कोरोना वायरस को लेकर भारत समेत पूरी दुनिया में हाहाकार मचा है. चीन से फैले इस लाइलाज महामारी कोविड-19 के मरीजों की संख्या भारत में लगाता बढ़ रही है. इसके वायरस के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से आज भारत में जनता कर्फ्यू लागू शुरू हो गया है और यह आज रात नौ बजे तक जारी रहेगा. कोरोना से बचाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘जनता कर्फ्यू’ की अपील करने के बाद देश में आज यानी रविवार को एक अभूतपूर्व बंद है.

जनता कर्फ्यू के तहत देश में सुबह 7 बजे से लेकर रात नौ बजे तक लोग घरों में ही रहेंगे और इसका पालन करेंगे ताकि खतरनाक कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके. जनता कर्फ्यू के तहत लोगों से यह अपील की गई है कि वे स्वेच्छा से कोरोनो वायरस के प्रसार को रोकने के लिए घरों में ही रहें जबकि इस दिन सार्वजनिक परिवहन सेवा निलंबित कर दी जाएगी या इसमें कमी कर दी जाएगी और आवश्यक वस्तुओं से जुड़ी दुकानों के अलावा अन्य सभी बाजार और दुकानें बंद रहेंगी.

पीएम मोदी की अपील के बाद मुख्यमंत्रियों और अन्य नेताओं ने पार्टी लाइनों से ऊपर उठते हुए लोगों से सुबह 7 से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करने का आग्रह किया. बता दें कि संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए सामाजिक मेलजोल से दूरी बनाना जरूरी है क्योंकि कोरोना के मामले बढ़ गए हैं. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 341 हो गई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तावित जनता कर्फ्यू के मद्देनजर मध्यप्रदेश की सड़कें रविवार सुबह से सुनसान रहीं और सार्वजनिक स्थलों पर सन्नाटा रहा. समूचे प्रदेश में लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकले. पार्क, स्टेडियम और ग्राउंड में भी लोग घूमने, व्यायाम करने और टहलने के लिए नहीं आए. सड़क किनारे दुकानें और भोजनालय भी बंद रहे.

जनता कर्फ्यू का गुजरात में अच्छी प्रतिक्रिया मिली. समूचे राज्य ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए खुद को घरों में बंद कर लिया. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और दुकानें बंद रहीं. राज्य के चार प्रमुख शहरों – अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट- में सड़कों, रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर रविवार सुबह सन्नाटा छाया रहा. अहमदाबाद में लोग अपने घरों में ही रहे और आवासीय सोसाइटी से मुश्किल से ही किसी को निकलते देखा गया. एसजी राजमार्ग और एसपी रिंग रोड जैसी अहमदाबाद की सभी प्रमुख सड़कें सुनसान रहीं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/coronas-havoc-cm-yogi-said-if-need-be-further-public-curfew-will-be-imposed-again/