Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना के बीच क्या राज्यसभा चुनाव होगा रद्द?, या जारी रहेगी जोड़-तोड़ की राजनीति

कोरोना के बीच क्या राज्यसभा चुनाव होगा रद्द?, या जारी रहेगी जोड़-तोड़ की राजनीति

0
1131

कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के बाद गुजरात सरकार ने 25 मार्च तक पांच महानगरों लोकडाउन करने का आह्वान किया है. इस दौरान नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने का भी आदेश दिया गया है. इतना ही नहीं कोरोना के बढ़ते खतरा को मद्देनजर रखते हुए गुजरात के कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है. ऐसे में सवाल ये उठाता है कि क्या राज्यसभा चुनाव तय समय पर होगा या फिर आम जनता के लिए बने नियम राजनेताओं पर भी लागू होगा?

26 मार्च को होने वााल है राज्यसभा चुनाव

अप्रैल में 55 खाली राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं, गुजरात की चार सीटों पर भी चुनाव होंगे. कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच गुजरात के महानगरों को 25 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है. गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि चुनाव आयोग से मांग किया जाएगा कि राज्यसभा को स्थगित कर दिया जाए इतना ही नहीं कल विधानसभा सत्र भी स्थगित करने का फैसला लिया जाएगा.

गुजरात में 4 सीटों के लिए चुनाव होगा

गुजरात की खाली हुई 4 राज्यसभा सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव का आयोजन होगा. 4 सीटों के लिए 5 उम्मीदवार मैदान में हैं. बीजेपी ने 3 उम्मीदवार मैदान में उतारा है जबकि कांग्रेस के 2 उम्मीदवार हैं. भाजपा ने अभय भारद्वाज, रामिलाबेन बारा और नरहरी अमीन को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने शक्ति सिंह गोहिल और भरत सिंह सोलंकी को मैदान में उतारा है. विधायकों के टूटने के डर से गुजरात कांग्रेस अपने सभी विधायकों को जयपुर ले गई है. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा की और राजस्थान में प्रवेश करने वाली सभी सड़कों को बंद कर दिया. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर 26 मार्च को राज्यसभा चुनाव होते हैं तो कांग्रेस के विधायक गुजरात कैसे आएंगें?

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/first-death-due-to-corona-virus-in-gujarat-67-year-old-aged-lost-life-in-surat/