Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना का कहर: राज्यसभा चुनाव को स्थगित करने की मांग, कांग्रेस ने विधायकों के खरीद फरोख्त का लगाया आरोप

कोरोना का कहर: राज्यसभा चुनाव को स्थगित करने की मांग, कांग्रेस ने विधायकों के खरीद फरोख्त का लगाया आरोप

0
806

गुजरात में कोरोना वायरस के बढ़ते आतंक की वजह से मात्र 96 घंटे में 29 पॉजिटिव मामला सामने आ चुका है. इस खतरनाक वायरस से रविवार को गुजरात में पहली मौत की जानकारी भी मिल रही है. इसके बाद राज्य में 26 मार्च को होने जा रहे राज्यसभा चुनाव के रद्द होने का खतरा पैदा हो गया है. गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने कहा है कि वे इस बावत चुनाव आयोग से बात करेंगे.

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए गुजरात सरकार ने निर्वाचन आयोग से 26 मार्च को राज्यसभा की चार सीटों के लिए होने वाले चुनाव को स्थगित करने का अनुरोध किया है. उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने जानकारी देते हुए कहा कि इस महामारी को देखते हुए विधानसभा के वर्तमान बजट सत्र को जारी रखने पर सरकार सोमवार को निर्णय लेगी. बजट सत्र 31 मार्च को समाप्त होने वाला है. पटेल ने संवाददाताओं से कहा, “राज्यसभा चुनाव पर निर्वाचन आयोग को निर्णय लेना है. राज्य सरकार ने निर्वाचन आयोग से अनुरोध किया है कि 26 मार्च को होने वाला राज्यसभा चुनाव स्थगित कर दिया जाए. इससे कोरोना वायरस से लड़ने में सहायता मिलेगी.

इस बीच कांग्रेस पार्टी का कहना है कि विजय रुपाणी सरकार विधायकों की खरीद फरोख्त के लिए समय चाहती है. राज्य कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने कहा, “राज्यसभा चुनाव में भाजपा को अपनी हार का अंदाजा हो गया है. वह कोरोना वायरस के नाम पर चुनाव स्थगित करवाना चाहती है. उसका मुख्य उद्देश्य विधायकों की खरीद फरोख्त करना है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modis-tweet-regarding-lockdown-appeals-to-follow-instructions-seriously/