लॉकडाउन होने के बाद भी बिना वजह के घर से बाहर निकले लोगों से पुलिस अब सख्ती से पेश आने लगी है. ऐसे लोगों पर मुकदमे भी दर्ज किए जा रहे हैं. गाजियाबाद में 40 लोगों पर लॉकडाउन का पालन नहीं करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है तो वहीं वाराणसी में पुलिस ने कई लोगों को पिटाई तक कर दी. पुलिस का कहना है कि पहले लोगों के बाहर निकलने का कारण पूछा जा रहा है, इसके बाद संतुष्टिजनक जवाब नहीं देने के बाद ही कार्रवाई की जा रही है. साथ ही लोगों को यह भी समझाया जा रहा है कि घर से बाहर निकलना उनके साथ साथ दूसरों के लिए भी खतरनाक है.
गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि अगले दो घंटे में गाजियाबाद को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया जाएगा. दोनों ने लोगों से अपील की है कि अपने घरों में ही रहें और आदेशों का पालन करें.
वाराणसी में पुलिस ने हर चौराहे पर बैरिकेड लगाकर चेकिंग शुरू करा दी है. लहुराबीर, नई सड़क, लंका, चौक, चौकाघाट पर चेकिंग शुरू करा दी गई है. चौकाघाट पर खुद एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बाइकों की चेकिंग शुरू कर दी. जो लोग बिना वजह घूमते पाए गए उनकी बाइकें चलान की गई. चौक थाने के पास सड़क पर घूमते लोगों पर पुलिस ने बल प्रयोग भी किया. खुद इंस्पेक्टर ने ऐसे लोगों को लाठी से फटकारते हुए भगाया. पुलिस कप्तान ने एक बार फिर लोगों से कहा है कि लॉकडाउन के दौरान अगर किसी को आवश्यक वस्तुओं की जरूरत होती है तो अपने मुहल्ले से ही खरीदारी करें. निजी दो पहिया या चार पहिया वाहन से खरीदारी के लिए नहीं जाने दिया जाएगा.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/shivraj-singh-may-take-oath-as-chief-minister-of-madhya-pradesh-this-evening/