Gujarat Exclusive > देश-विदेश > चीन में पटरी पर लौटी रही जिंदगी, स्कू्ल-कॉलेज और थिएटर खुले लेकिन लोगों में कोरोना का डर कायम

चीन में पटरी पर लौटी रही जिंदगी, स्कू्ल-कॉलेज और थिएटर खुले लेकिन लोगों में कोरोना का डर कायम

0
1072

चीन से कोरोना वायरस के संक्रमण की शुरुआत हुई थी जो आज पूरी दुनिया में अपने पांव पसार चुका है. हर देश इससे बचने और इसके फैलने की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के तरीके ढूंढ रहा है. इस बीच चीन में जिंदगी संक्रमण से उबरकर फिर पटरी पर लौट रही है. कोरोना वायरस से निपटने को चीन ने एक के बाद एक अस्‍थायी अस्पताल बनाए. इससे पहले वुहान समेत पूरे हुबेई प्रांत को तालाबंदी करने की घोषणा कर लोगों के घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी

चीन में पिछले कुछ दिन से हालात में बहुत सुधार हुए हैं. सोमवार को भी किसी स्‍थानीय व्‍यक्ति के पॉजिटिव पाए जाने का मामला सामने नहीं आया. हालांकि, इस बीच विदेश से आए 39 लोगों में संक्रमण पाया गया. इसलिए चीन की सरकार ने लोगों को काम पर लौटने की छूट दे दी. खुद राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने वुहान शहर का दौरा किया.

हुबेई प्रांत भी लौट रहे लोग, स्‍कूल खुले

करीब दो महीने के लॉकडाउन के बाद नियमों में ढील मिलने के बाद स्कूल, फैक्ट्री, हाईवे, टूरिस्ट प्लेस खुल गए हैं. सड़कों पर हलचल बढ़ गई है. चीन देश में अब नए रोगियों की संख्या घट रही है और पुराने मरीज सही हो रहे हैं. चीन के 28 प्रांत एकदूसरे के लिए हाईवे खोल चुके हैं. उत्तर-पश्चिम चीन के चिंगहई प्रांत में सोमवार को 144 हाईस्कूल और अन्य प्राइवेट सेकेंडरी स्कूल खोल दिए गए. मध्य चीन के शहर चोंकिग्स को संक्रमण मुक्त घोषित कर दिया गया है. यहां के अस्पताल से रविवार को आखिरी मरीज को भी छुट्‌टी दे दी गई.

507 थियेटर खुले, लेकिन नहीं आए दर्शक

चीन में सिनेमा हॉल अब धीरे-धीरे खोले जाने शुरू हो चुके हैं. हालांकि, बॉक्‍स ऑफिस पर कम ही लोग आ रहे हैं. द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के 70,000 थियेटरों में से 507 को फिर से खोल दिया गया है. सोमवार को चीन के दूरदराज और तटवर्ती इलाकों में 507 सिनेमा थियेटरों में फिल्‍मों का प्रदर्शन हुआ. हालांकि, चीन के दो प्रांतों फुजिआन और ग्‍वांगदोंग में शुक्रवार को एक भी टिकट नहीं बिका. पूरे देश में शुक्रवार को महज 2,000 डॉलर के ही टिकट बिके.

एक अप्रैल को खुलेगा वुहान

वुहान में 20 जनवरी को कोरोना वायरस पूरी तरह आउटब्रेक हुआ. इसके तीन दिन बाद ही चीन की सरकार ने सभी शहरों को लॉकडाउन कर दिया था. फिर संक्रमण के फैलने पर काबू कर 14 मार्च को वुहान के अलावा सभी शहरों को पूरी तरह खोल दिया. अब जानकारी मिल रही है कि 1 अप्रैल से वुहान शहर को भी खोल दिया जाएगा. चीन ने हालात सामान्य होने के बाद यातायात व्यवस्था बहाल कर दी है. ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार चीन में 1,119 एक्सप्रेस-वे बंद कर दिए गए थे. इन सभी एक्सप्रेस-वे को 21 मार्च को खोलकर यातायात सामान्य कर दिया गया है.

यातायात सेवा की जा रही है बहाल

संक्रमण के दौरान चीन ने बंद की गईं 549 राष्ट्रीय, प्रांतीय, काउंटी और टाउनशिप सड़कों को फिर खोल दिया है. साथ ही लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर अलग किए गए 12,028 राजमार्ग को भी क्लीयर कर दिया गया है. वहीं, कोरोना संदिग्धों के लिए बनाए गए 11,198 स्टेशनों को भी हटा दिया गया है. रेल परिवहन शुरू करने वाले 41 में से 36 शहर बीजिंग, शंघाई, ग्वांगझू और शेनजेन के हैं. इन्‍हें पूरी तरह संचालित कर दिया गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/central-government-issued-strict-instructions-curfew-should-be-imposed-on-the-state-government/