भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में केरल के कासरगोड से एक हैरान करने वाली खबर आई है. द न्यूज मिनट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कासरगोड में बुधवार को कलेक्टर डी सजीथ बाबू ने कोरोना वायरस के केस को लेकर एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने जानकारी दी कि कोवड-19 सिर्फ 20 मिनट में एक व्यक्ति से चार लोगों में फैल गया.
सजीथ बाबू ने जानकारी दी कि दूसरे नंबर का मरीज 16 मार्च को दुबई से कारसगोड आया था. मरीज ने जांच के लिए नमूने दिए और उन्हें आइसोलेशन में रहने के लिए घर भेज दिया गया. इसके बाद वह घर में 20 मिनट के लिए अपनी मां, पत्नी और बच्चे से मिले जो कि 20 मार्च को पॉजिटिव पाए गए. उनके एक दोस्त जो उन्हें एयरपोर्ट पर लेने के लिए गए थे वह भी पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी संक्रमित लोगों को फिलहाल आइसोलेशन में रखा गया है.
मरीज नंबर 2 के अलावा प्रशासन को उस व्यक्ति की रिपोर्ट का भी इंतजार है जो कि मरीज नंबर 3 के संपर्क में आया था. ये व्यक्ति 47 साल का एरियल का रहने वाला व्यवसायी है जो कि दुबई से लौटा था. ऐसा हो सकता है कि ये चार जिलों के हजारों लोगों के संपर्क में आया हो. क्योंकि ये कई क्लब, 3 शादियों, एक अंतिम संस्कार और कई अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल हुआ था. ये व्यक्ति राज्य में करीब 1400 लोगों के संपर्क में आया.
कासरगोड की स्थिति को समझने के लिए बुधवार को जांच के लिए गए नतीजे महत्वपूर्ण हैं. कलेक्टर ने कहा कि हम परीक्षण के लिए भेजे गए 77 नमूनों के परिणामों की प्रतीक्षा कर रहे हैं, यह एक महत्वपूर्ण दिन है. आज परीक्षण के लिए दिए गए नमूनों में वे लोग शामिल हैं जो 47 वर्षीय एरियल मूल निवासी के संपर्क में आए थे. जिले में जांच किट की जानकारी देते हुए कलेक्टर ने कहा कासरगोड में 13 लाख लोग रहते हैं और हर किसी के लिए जांच किट उपलब्ध कराना मुमकिन नहीं है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/prince-charles-has-tested-positive-for-covid19-uk-media/